भत्ता भुगतान के लिए सरपंच व पंचों ने किया प्रदर्शन
कटोरिया : कटोरिया प्रखंड के अधिकांश पंचायतों के ग्राम कचहरी के सरपंच व पंचों ने शनिवार को लंबित भत्ता भुगतान के लिये प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी सरपंच व पंचों ने बताया कि लगभग चौदह माह से बकाया भत्ता का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जबकि भत्ता के लिये पर्याप्त फंड मौजूद है. […]
कटोरिया : कटोरिया प्रखंड के अधिकांश पंचायतों के ग्राम कचहरी के सरपंच व पंचों ने शनिवार को लंबित भत्ता भुगतान के लिये प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी सरपंच व पंचों ने बताया कि लगभग चौदह माह से बकाया भत्ता का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जबकि भत्ता के लिये पर्याप्त फंड मौजूद है. ग्राम कचहरी के सरपंच व पंच न्याय का कार्य छोड़ कर भत्ता भुगतान के लिये प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते परेशान हैं.
बीडीओ कार्यालय व जीपीएस कार्यालय की दौड़ लगाते-लगाते सभी थक चुके हैं. अधिकारियों के टाल-मटोल रवैये से सरपंच व पंच त्रस्त हो चुके हैं. अब वे सभी गोलबंद होकर आंदोलन का मूड भी बना रहे हैं. आगामी 18 सितंबर को सरपंच व पंचों ने भत्ता भुगतान के लिये बीडीओ कार्यालय का घेराव करने का भी निर्णय लिया है. शनिवार को सरपंच व पंचों की टीम ने उपप्रमुख बालेश्वर दास को भी अपने परेशानियों से अवगत कराया. गत सात सितंबर को इस संबंध में प्रखंड प्रमुख प्रमोद कुमार मंडल को भी आवेदन देकर भत्ता भुगतान की गुहार लगायी गयी थी. लेकिन अब तक इस दिशा में काई ठोस पहल नहीं हुई है.
इस मौके पर कोल्हासार सरपंच पूरन पंडित, दामोदरा सरपंच मदन लाल किस्कू, बड़वासिनी सरपंच फूलेश्वर ठाकुर, मोथाबाड़ी सरपंच आभा देवी, हड़हार सरपंच जया देवी, कठौन सरपंच रेणु देवी, कटोरिया सरपंच नरगिस सिंह, देवासी सरपंच अर्चना देवी, मनिया सरपंच टेकनारायण मंडल, कठौन उपसरपंच सीताराम यादव, दामोदरा उपसरपंच ममता देवी, पंच प्राणमोहन सिंह, अतुल दास आदि मौजूद थे.
भत्ता भुगतान के लिये फंड मौजूद है. लेकिन प्रखंड कार्यालय के हेड क्लर्क पिछले दो महीना से जिला मुख्यालय में प्रतिनियुक्ति पर है. जिससे भत्ता भुगतान की प्रक्रिया लंबित है. हेड क्लर्क के पहुंचने के साथ ही भत्ता का भुगतान कर दिया जायेगा.
प्रेम प्रकाश, बीडीओ, कटोरिया