82 स्वयंता सहायता समूह के बीच बंटा चेक
बांका . कैबिनेट मंत्री रामनारायण मंडल ने कार्यक्रम के दौरान जीविका योजना के तहत करीब 82 स्वयंता सहायता समूह के बीच डेढ़-डेढ़ लाख का चेक वितरण किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि जीविका के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की नयी दिशा तय की जा रही है. वितरित राशि का महिला स्वरोजगार के रुप में […]
बांका . कैबिनेट मंत्री रामनारायण मंडल ने कार्यक्रम के दौरान जीविका योजना के तहत करीब 82 स्वयंता सहायता समूह के बीच डेढ़-डेढ़ लाख का चेक वितरण किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि जीविका के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की नयी दिशा तय की जा रही है. वितरित राशि का महिला स्वरोजगार के रुप में उपयोग करें. महिला सशक्तीकरण के बगैर समाज का विकास अधूरा रह जाता है.
शिक्षा में सुधार से ही विकास : उपेंद्र