अब नहीं चलेगी बिचौलियागिरी सीख लें गांधीगिरी : मंत्री
प्रखंड क्षेत्र के महेशाडीह में में सरकार आपके द्वार का आयोजन करीब तीन दर्जन विभाग का लगाया गया स्टॉल लकड़ीकोला पंचायत की समस्या ऑन-द-स्पॉट हुई दूर पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक बांका : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि सरकारी योजना में अब बिचौलियागिरी नहीं चलेगी. जन-मानस […]
प्रखंड क्षेत्र के महेशाडीह में में सरकार आपके द्वार का आयोजन
करीब तीन दर्जन विभाग का लगाया गया स्टॉल
लकड़ीकोला पंचायत की समस्या ऑन-द-स्पॉट हुई दूर
पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक
बांका : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि सरकारी योजना में अब बिचौलियागिरी नहीं चलेगी. जन-मानस को बरगलाने वाले अपनी मानसिकता बदल लें, अन्यथा कानूनी तौर पर सुधारने की कार्रवाई में संकोच नहीं किया जायेगा. मंत्री शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के लकड़ीकोला पंचायत अंतर्गत महेशाडीह में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है.
योजनाओं का शतप्रतिशत धरातल पर लाना सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों का दायित्व है. उन्होंने कहा कि भूमि सुधार मामले में वे मंत्री पद संभालते एक्शन में है. विभाग में खाली पड़े पद को भरने के साथ भूमि विवाद से संबंधित समस्या को समय पर निपाटाया जायेगा. उन्होंने एक ही जमीन का दो-दो व्यक्ति के नाम पर रसीद काटने का चलन बंद कर दें. ऐसी शिकायत आयी तो संबंधित कर्मचारी को बख्शा नहीं जायेगा. मंत्री ने केन्द्र व राज्य सरकार के संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए, लोगों से लाभ उठाने की अपील की. इससे पहले मंत्री ने कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया. मंत्री ने इससे पहले पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक बनने की अपील की. कहा कि पर्यावरण का क्षरण रोकना बेहद जरुरी है. कार्यक्रम प्रांगण में करीब तीन दर्जन विभाग का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया. जहां आम-जनता को सुझाव के साथ कई योजनाओं का लाभ भी दिया गया. इस मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार, सीएस सुधीर कुमार महतो, एसडीओ पूनम कुमारी, एसडीपीओ एसके दास, मुखिया निवास कुमार, भाजपा नेता अजय दास, मुकेश सिन्हा, पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मंडल, अमृतेष निराला, श्रवण कुमार, घनश्याम मंडल, सुबोध मंडल सहित अन्य मुख्य रुप से उपस्थित थे.
शौचालय निर्माण पर मंत्री ने दिया बल : मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस अवसर पर विशेष रुप से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने शौचालय निर्माण पर बल दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार शौचालय निर्माण के प्रति गंभीर रहें. सरकार इसके लिए राशि दे रही है. इसीलिए विशेष रुचि लेकर शौचायल का निर्माण कराकर घर-घर स्वच्छता का दीप जलाएं.
मंत्री ने किया 100 एलपीजी कनेक्शन का वितरण : सरकार आपके द्वार के तहत उज्जवला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन का वितरण किया गया. गांव के कुल 400 महिलाओं को तीन दिन के अंदर कनेक्शन वितरित करनी है. मंत्री ने इसकी शुरुआत करते हुए शनिवार को करीब 100 महिलाओं के बीच एलपीजी कनेक्शन का वितरण किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को धुआं से होने वाली बीमारी से दूर करने के लिए नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन का वितरण करने की योजना बनायी है. कुछ ही वर्षों में शतप्रतिशत महिलाओं को यह कनेक्शन दे दिया जायेगा.
मंत्री ने लगायी बीडीओ काे फटकार : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बांका बीडीओ को कड़ी फटकार लगायी. मंत्री बीडीओ पर कार्यक्रम में देर से पहुंचने पर खफा दे. मंत्री ने बीडीओ को कार्यप्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी.