दो हजार जमा करें पुराने बिल से मुक्ति

खुशखबरी . ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को राहत बांका : विद्युत विभाग ने ग्रामीण बीपीएल व एपीएल उपभोक्ता को बिजली बिल में बड़ी राहत दी है. विद्युत विभाग का अगर किसी बीपीएल व एपीएल उपभोक्ता के पास लाख रुपये का भी बिजली बिल बकाया है तो, वह मामूली रकम देकर इससे छुटकारा पा सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 7:11 AM

खुशखबरी . ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को राहत

बांका : विद्युत विभाग ने ग्रामीण बीपीएल व एपीएल उपभोक्ता को बिजली बिल में बड़ी राहत दी है. विद्युत विभाग का अगर किसी बीपीएल व एपीएल उपभोक्ता के पास लाख रुपये का भी बिजली बिल बकाया है तो, वह मामूली रकम देकर इससे छुटकारा पा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक विभाग विपत्रीकरण को लेकर नयी नीति लाया है. इसके तहत अब बीपीएल परिवार दो हजार व एपीएल उपभोक्ता महज तीन हजार जमा कर इससे ऊपर के बढ़े बिजली बिल से माफी पा सकते हैं. यह राशि उपभोक्ता 12 माह में किस्त के हिसाब से भी जमा कर सकते हैं. इस दौरान उपभोक्ता को विलंब अधिभार शुल्क नहीं लगेगा.
क्या है विभाग का निर्णय : मान लिया जाए कि अगर किसी बीपीएल या एपीएल उपभोक्ता के पास एक सितंबर से पहले 50 हजार या उससे भी अधिक का बिजली बिल बकाया है तो बीपीएल परिवार मात्र दो हजार की राशि जमा कर शेष पूरे 50 हजार के बिल से छुटकारा पा सकते हैं. वहीं ऐसे मामले में एपीएल उपभोक्ता को तीन हजार की राशि भुगतान करनी है. यह नियम बीपीएल उपभोक्ता के लिए दो हजार व एपीएल परिवार के तीन हजार से अधिक बिजली बिल से लेकर लाखों-लाख तक के बिजली बिल पर लागू होगी. अगर निर्धारित 12 माह में उपभोक्ता तय राशि का भुगतान करने में असमर्थ रहते हैं तो, इस स्थिति में दो हजार व शेष बकाया राशि को जोड़कर उपभोक्ता को बिजली बिल भुगतान करना होगा. वहीं इस साल के बाद ग्रामीण उपभोक्ता को यह सुविधा नहीं मिलेगी. वैसे उपभोक्ता को पूर्व की भांति ही मीटर रीडिंग के हिसाब से बिल चुकाना होगा.
एपीएल उपभोक्ताओं को देना होगा तीन हजार
ट्रांसफार्मर जलने वाले गांवों को भी राहत
विद्युत विभाग ट्रांसफार्मर जलने वाले गांव के उपभोक्ताओं को भी राहत देने जा रही है. जिस गांव का ट्रांसफार्मर बहुत पहले जल गया, फिर भी बिजली बिल अबतक आ रही है. इस नियम तहत वैसे ग्रामीण उपभोक्ता को भी बड़ी राहत दी गयी है. नियमावली के तहत उन्हें छूट दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक ऐसे उपभोक्ता भी दो व तीन हजार की राशि भुगतान कर शेष बिजली बिल से मुक्त हो सकते हैं.
विद्युत विभाग करेगा गांवों में प्रचार-प्रसार
बिजली बिल विपत्रीकरण को लेकर विद्युत विभाग ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करेगा, ताकि अत्यधिक उपभोक्ता इस लाभ से लाभान्वित हो सकें. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का निर्णय लंबे व अनियमित अवधि के पश्चात मीटर रिडिंग के फलस्वरूल एक मुश्त विपत्रीकरण के कारण भुगतान में हो रही कठिनाई, बिल का भुगतान नहीं किये जाने के कारण बकाये बिल पर अत्यधिक भारित ब्याज हो जाने, जले ट्रांसफार्मर व अन्य कारणों से विद्युत बाधित रहने के बावजूद भी उपभोक्ता को लगातार बिल मिलते रहने, मीटर रीडिंग आधारित खपत के अनुसार विपत्रीकरण नहीं होने एवं त्रुटिपूर्ण बिल मिलने व बिजली बिल की लंबे अवधि तक सुधार नहीं होने आदि के मामले को देखते हुए लिया गया है.
गाइड लाइन के अनुसार होगी बिजली बिल की वसूली
बिजली बिल विपत्रीकरण के तहत केवल ग्रामीण उपभोक्ताओं को ही बढ़ी हुई बिजली बिल से राहत दी जाएगी. इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इस संबंध में यहां विभाग के प्रबंध निदेशक का गाइड लाइन प्राप्त हुआ है. गाइड लाइन के अनुसार बिजली बिल की वसूली सुनिश्चित की जायेगी.
गौरव पांडेय, कार्यपालक अभियंता, बांका
इस माह तक के लिए है योजना : उप महाप्रबंधक
ग्रामीण क्षेत्र के कुटीर ज्योति (बीपीएल) एवं घरेलू-1 (डीएस-1) श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए बकाये विद्युत विपत्र (बिल) की सीमित राशि किस्त में भुगतान करने की योजना आयी है. योजना इस माह तक के लिए है. इसमें बकाया 12 बराबर मासिक किस्तों में भुगतान करने की सुविधा प्रदान की जायेगी.
सुरेश प्रसाद सिंह, उपमहाप्रबंधक, एरिया बिजली बोर्ड, भागलपुर
अब नहीं चलेगी बिचौलियागिरी सीख लें गांधीगिरी : मंत्री
ऑन-द-स्पॉट समस्या का हुआ समाधान
बांका . मंत्री के नेतृत्व में ग्रामीणों की समस्या सुन ऑन-द-स्पॉट समाधान किया गया. इस दौरान करीब 40 उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन दिया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य शिविर में लोगों का इलाज कराया गया. करीब 300 मरीज के बीच दवा वितरण किया गया. वहीं एक मरीज को एम्स के चिकित्सक से इलाज के लिए परामर्श विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुझाव दिलवाया गया.

Next Article

Exit mobile version