शांतिपूर्ण चुनाव में करें सहयोग : डीएम

बांकाः शांतिपूर्ण चुनाव कराने में करें सहयोग. शुक्रवार को जिलाधिकारी साकेत कुमार की अध्यक्षता में सभी पार्टी अध्यक्ष की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. मौके पर एसपी पुष्कर आनंद भी उपस्थित थे. जिलाधिकारी श्री कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2014 4:33 AM

बांकाः शांतिपूर्ण चुनाव कराने में करें सहयोग. शुक्रवार को जिलाधिकारी साकेत कुमार की अध्यक्षता में सभी पार्टी अध्यक्ष की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी. मौके पर एसपी पुष्कर आनंद भी उपस्थित थे. जिलाधिकारी श्री कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है.

साथ ही उन्होंने मुख्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देश का पालन करना सभी का धर्म है. बैठक में एसपी पुष्कर आनंद ने संबोधित करते हुए चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने में सभी राजनीतिक दल प्रशासन का सहयोग करे. जिससे कोई परेशानी ना हो. जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव में गाड़ी, रैली, सभा सहित अन्य के लिए सिंगल विंडो सिस्टम काम कर रही है. जहां से वे आज्ञा ले सकते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि अगर कोई दो पार्टी मिल कर चुनाव लड़ रही है तो प्रचार गाड़ी पर दोनों दलों का झंडा लगाने के लिए भी उन्हें आज्ञा लेनी होगी.

मौके पर सदर एसडीओ शिव कुमार पंडित, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, ओएसडी डीपी शाही, जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार, भाजपा के जयशंकर चौधरी, जदयू के ओमप्रकाश मंडल, कांग्रेस के संजीव कुमार सिंह, लोक सभा प्रत्याशी नरेश प्रियदर्शी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version