मेगा अदालत में 202 मामले निष्पादित

बांकाः कोर्ट परिसर में शनिवार को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 202 मामले का निष्पादन किया गया. कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मेगा लोक अदालत में वन विभाग से 12, आपराधिक से 26, मनरेगा से 51, बिजली से 31, बीएसएनएल से 64, वैवाहिक से चार, बैंक से 14 मामले आये. मेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 5:39 AM

बांकाः कोर्ट परिसर में शनिवार को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें 202 मामले का निष्पादन किया गया. कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मेगा लोक अदालत में वन विभाग से 12, आपराधिक से 26, मनरेगा से 51, बिजली से 31, बीएसएनएल से 64, वैवाहिक से चार, बैंक से 14 मामले आये. मेगा लोक अदालत में सात न्यायिक पीठ की स्थापना की गयी थी.

जिसमें प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जे के सिन्हा, एसके सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार, बीबी यादव, एसडीजेएम सह सचिव विधिक प्राधिकार समिति एसएन राम, मुनसिफ परिमल कुमार मोहित, न्यायिक दंडाधिकारी एके ठाकुर, रंधीर कुमार, एनके प्रियदर्शी, बीके चौबे, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार पांडे, सहायक विद्युत अभियंता सर्वेश कुमार, विपिन कुमार, रंजीत कुमार, मिलन दूबे, बीएसएनएल, बैंक, वन विभाग, मनरेगा आदि के अधिकारी, अधिवक्ता अंबर मुखर्जी,आनंद देव चौधरी, बाबू लाल यादव, अरविंद सिंह, संतोष सिंह, अर्चना वर्मा, हेमलता जायसवाल, आशा केसरी, श्रम पदाधिकारी कुमारी शैलजा, आजम अंसारी, लोक अदालत कर्मी कृष्ण कुमार पांडे व संजय सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version