वज्रपात से एक की मौत एक गंभीर रूप से जख्मी

बांका : सदर प्रखंड क्षेत्र के दोमुहान पंचायत अंतर्गत चोराकोल गांव में शनिवार को तेज बारिश के बीच हुई वज्रपात से 28 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव के गौतम यादव गांव के समीप बहियार में अपना कुछ मवेशी को चराने गया था. शाम के वक्त जब वह घर वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 11:08 AM
बांका : सदर प्रखंड क्षेत्र के दोमुहान पंचायत अंतर्गत चोराकोल गांव में शनिवार को तेज बारिश के बीच हुई वज्रपात से 28 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव के गौतम यादव गांव के समीप बहियार में अपना कुछ मवेशी को चराने गया था.
शाम के वक्त जब वह घर वापस लौट रहा था तो उसी दौरान अचानक तेज बारिसश के साथ हुई वज्रपात का वह शिकार हो गया. जिसके बाद वह मूर्छित होकर बहियार में ही गिर गया. किसी तरह घटना की जानकारी उनके परिजनों को मिली. आनन-फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर उन्हें इलाज के सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वही इस घटना में एक अन्य चरवाहा का भी जख्मी होने की सूचना है.
जिसका इलाज स्थानीय चिकित्सक से कराया गया. उधर इस घटना के बाद मृतक की पत्नी प्रमीला देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक के भाई दिनेश यादव ने बताया है कि उनका भाई विकलांग था. सुबह सबेरे ही मवेशी को लेकर बहियार निकला था. शाम को वह वज्रपात का शिकार हो गया. इस घटना की जानकारी राजद के नेता सुनील कुमार यादव ने स्थानीय प्रशासन को भी दी है.

Next Article

Exit mobile version