बीडीओ की मनमानी मामले में डीडीसी ने की जांच, कर्मियों ने उठाया सवाल
शंभुगंज : उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ व कर्मियों के बीच उठे विवाद के मामले की जांच पड़ताल की. मालूम हो कि बीडीओ दीना मुर्मू के द्वारा लगातार मनमानी पूर्वक प्रखंड कार्यालय अपने आवास पर संचालित करने व बीडीओ द्वारा दो अवैध लोगों से प्रखंड का सरकारी कार्य करवाने […]
शंभुगंज : उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ व कर्मियों के बीच उठे विवाद के मामले की जांच पड़ताल की. मालूम हो कि बीडीओ दीना मुर्मू के द्वारा लगातार मनमानी पूर्वक प्रखंड कार्यालय अपने आवास पर संचालित करने व बीडीओ द्वारा दो अवैध लोगों से प्रखंड का सरकारी कार्य करवाने के साथ-साथ प्रखंड के कर्मियों से अवैध कार्य करवाने के लिए दबाव देने से भड़के प्रखंड के बीस कर्मियों ने एक होकर बीडीओ के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था.
प्रखंड कर्मियों ने जिला पदाधिकारी बांका से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त भागलपुर, ग्रामीण विकास कार्य मंत्री व मुख्यमंत्री को आवेदन भेजकर निगरानी जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को डीडीसी प्रदीप कुमार ने मामले की जांच की. लेकिन कर्मियों ने डीडीसी बांका को कुछ बताने से साफ इंकार कर दिया.
साथ ही कर्मियों ने इस जांच पर ही सवाल उठाना शुरू कर दिया है. कर्मियों का कहना था कि डीडीसी ने बीडीओ दीना मुर्मू के समक्ष ही बीडीओ पर आरोप लगाने वाले कर्मियों से पूछताछ करना नियम के विरुद्ध है. ऐसे में निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती है. कर्मियों ने बताया कि वे लोग इसकी लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी बांका और मुख्यमंत्री से करके इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करेंगे. वहीं डीडीसी ने बताया कि शिकायत के संबंध में सभी कर्मी से पूछताछ की गयी लेकिन किसी कर्मी द्वारा कुछ भी नहीं बताया गया. इन्होंने बताया कि प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी भी आये हैं. प्रखंड का काम सुचारू रूप से चले इसके लिए प्रखंड का सभी पंजी का ठंग से संधारण करने को कहा गया. इस मौके पर जिला भू-र्अजन पदाधिकारी सह प्रखंड प्रभारी आदित्य नाथ झा, बीडीओ दीना मुर्मू, सीओ परमजीत सिरमौर आदि मौजूद थे.