कालाबाजारी का 27 क्विंटल चावल जब्त

बांका : कालाबाजारी के लिए जाये जा रहे एक वाहन पर लोड चावल को रामपुर-तेलिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को पकड़ा गया. जब्त वाहन बीआर 53ए-7422 में पीडीएस का 54 बोरा में 27 क्विंटल चावल लोड था. जब्त वाहन के साथ खाद्यान्न को अमरपुर थाना में जमा कर दिया गया है. साथ ही एमओ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 4:29 AM

बांका : कालाबाजारी के लिए जाये जा रहे एक वाहन पर लोड चावल को रामपुर-तेलिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को पकड़ा गया. जब्त वाहन बीआर 53ए-7422 में पीडीएस का 54 बोरा में 27 क्विंटल चावल लोड था. जब्त वाहन के साथ खाद्यान्न को अमरपुर थाना में जमा कर दिया गया है. साथ ही एमओ ने आवशयक वस्तु अधिकनियम के तहत थाना में वाहन मालिक सह खेसर निवासी अमित कुमार भगत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

जानकारी के मुताबिक पीडीएस दुकान से कालाबाजारी के लिए खाद्यान्न लोड करने की सूचना डीएम को किसी ने दी थी. जिसके बाद डीएम ने अविलंब सीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया. डीएम का निर्देश मिलते ही सीओ व एमओ अपनी-अपनी टीम के साथ वाहन को पकड़ने के लिए निकल पड़े. जब वाहन रामुपुर-तेलिया मुख्यमार्ग पर पहुंची,

उसी समय टीम सामने से जाकर वाहन को पकड़ लिया. डीएम ने कहा कि यदि इस तरह की शिकायत मिलती है तो प्रशासन अविलंब कार्रवाई करेगा. उन्होंने इस संबंध में आवश्क दिशा-निर्देश सभी प्रखंड में जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक चोरी-छिपे सरकारी अनाज पीडीएस दुकान से बेची जा रही है. अगर प्रशासन की टीम चौकस रही तो आने वाले समय में अधिक संख्या में सरकारी खाद्यान्न जब्त किये जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version