छापेमारी में लूटकांड के दो अभियुक्त गिरफ्तार

छापेमारी में लावारिस बाइक भी की गयी जब्त जयपुर : नक्सल प्रभावित जयपुर थाना क्षेत्र के आध दर्जन गांवों में शुक्रवार की देर रात्रि पुलिस अधिकारियों की टीम ने सघन छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें लकरसारा गांव से लूटकांड के दो मोस्ट वांटेड अपराधी चुनचुन यादव व तपन दत्त गिरफ्तार किये गये. साथ ही एक लावारिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2017 3:22 AM

छापेमारी में लावारिस बाइक भी की गयी जब्त

जयपुर : नक्सल प्रभावित जयपुर थाना क्षेत्र के आध दर्जन गांवों में शुक्रवार की देर रात्रि पुलिस अधिकारियों की टीम ने सघन छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें लकरसारा गांव से लूटकांड के दो मोस्ट वांटेड अपराधी चुनचुन यादव व तपन दत्त गिरफ्तार किये गये. साथ ही एक लावारिस बाइक भी जब्त की गयी है. छापेमारी अभियान में कटोरिया, सूइया, चांदन व जयपुर थाना की पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ शामिल थे. पुलिस टीम ने जयपुर थाना क्षेत्र के केरवार, पतलिखा, मेथीवरण, नारायणपुर, चंदेपट्टी, लकरसारा आदि गांवों में छापेमारी की. छापेमारी में गिरफ्तार लूटेरों में चुनचुन यादव के विरुद्ध पंजवारा व बाराहाट थाना में लूट व डकैती के मामले दर्ज हैं.
वहीं तपन दत्त भी पंजवारा थाना क्षेत्र में डकैती कांड का अभियुक्त है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में भी लिया है. जिसमें अरूण यादव, उसके पिता मनीष यादव व बबलू यादव शामिल हैं. सबों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. अरुण यादव के घर से लावारिस बाइक बरामद हुई है. छापेमारी अभियान में कटोरिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार, सूइया थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार व जयपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता दल-बल के साथ शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version