19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बांका में हाईवा से टकरायी बोलेरो, दो की मौत, 6 घायल

बांका : बिहार के बांका में देर रात करीब बारह बजे तेज रफ्तार एक बोलेरो असंतुलितहोकर सड़ककिनारेखड़ी हाईवा से टकरागयी.जिससे दोलोगों की मौत हो गयी.वहीं इस हादसे में आधे दर्जन अन्य लोग घायल हो गये. दोनों मृतक एवं सभी घायल बोलेरो पर सवार थे. घायलोंमेंकुछ की स्थितिनाजुक बनी हुईहै. हादसा बीती रात करीब 12:00 बजे […]

बांका : बिहार के बांका में देर रात करीब बारह बजे तेज रफ्तार एक बोलेरो असंतुलितहोकर सड़ककिनारेखड़ी हाईवा से टकरागयी.जिससे दोलोगों की मौत हो गयी.वहीं इस हादसे में आधे दर्जन अन्य लोग घायल हो गये. दोनों मृतक एवं सभी घायल बोलेरो पर सवार थे. घायलोंमेंकुछ की स्थितिनाजुक बनी हुईहै.

हादसा बीती रात करीब 12:00 बजे भागलपुर-दुमका हाईवे पर बांका जिला अंतर्गत बौंसी के गुरुधाम पेट्रोल पंप के पास हुआ. हादसे में मारे गये दोनों व्यक्ति बौंसी के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक बोलेरो बेहद तेज रफ्तार में बौंसी बाजार की ओर से गुरुधाम पेट्रोल पंप की ओर आयी, जहां पहले से एक हाईवाखड़ा था. पेट्रोल पंप के पास बोलेरो चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने हाईवा में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बोलेरो पर सवार सभीअाठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में सभी घायलों को भागलपुर रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि हादसे के शिकार सभी किसी भोज से वापस लौट रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें