बिहार के बांका में महिला नक्सली पार्वती गिरफ्तार, विस्फोटक भी बरामद
बांका : बिहार के बांका जिले के कटोरियाप्रखंडसे एक सनसनीखेजघटना की सूचना मिल रही है.जानकारीके मुताबिक पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुए मोस्ट वांटेडनक्सली एरिया कमांडर मंटू खैरा के दाहिना हाथ सह महिला नक्सली पार्वती देवी पुलिस टीम के हत्थे चढ़ी है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मानकर चल रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस पार्वती […]
बांका : बिहार के बांका जिले के कटोरियाप्रखंडसे एक सनसनीखेजघटना की सूचना मिल रही है.जानकारीके मुताबिक पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुए मोस्ट वांटेडनक्सली एरिया कमांडर मंटू खैरा के दाहिना हाथ सह महिला नक्सली पार्वती देवी पुलिस टीम के हत्थे चढ़ी है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मानकर चल रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस पार्वती की तलाश में काफी दिनों से दी. बताया जा रहा है कि इलाके में हुई कई घटनाओं में नक्सली पार्वती की संलिप्तता के बारे में पुलिस के पास सूचना है.
जिले के एएसपी विमलेश चंद्र झा के नेतृत्व में चलाये गये अभियान से में पड़रिया जंगल से पार्वती देवी को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर 40 किलो अमोनियम नाइट्रेट भी बरामद की गयी है. इस अभियान में एसएसबी, सीआरपीएफ के अलावा सुइया व आनंदपुर पुलिस शामिल थे. गिरफ्तार महिला नक्सली से गहन पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : औरंगाबाद में तेज रफ्तार टाटा सुमो घर में घुसी, दो बच्चियों की मौत