पीएचसी के नये भवन का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने रिमोट से किया दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन चांदन : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से ही रिमोट से मंगलवार को दिन के सवा बारह बजे चांदन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के दौरान पटना में मुख्यमंत्री के साथ चांदन पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ […]
मुख्यमंत्री ने रिमोट से किया दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन
चांदन : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से ही रिमोट से मंगलवार को दिन के सवा बारह बजे चांदन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के दौरान पटना में मुख्यमंत्री के साथ चांदन पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एके सिंहा मौजूद रहे. जबकि पीएचसी परिसर में स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी के अलावा सभी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजीव रंजन, डाॅ जयकिशोर, डाॅ भोलानाथ, बांका से पहुंचे अजय कुमार चौधरी,
संजय कुमार, एकाउंटेंट संदीप कुमार सहित सभी एएनएम व आशा कार्यकर्ता मौजूद थे. उद्घाटन समारोह को लेकर नवनिर्मित पीएचसी भवन को बैलून व फूल-माला से सजावट की गयी थी. स्वास्थ्य प्रबंधक भरत भूषण चौधरी ने बताया कि चांदन पीएचसी में बेड व संसाधनों की कमी के कारण मरीजों असुविधाओं का सामना करना पड़ता था.
बेलहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन : बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा रिमोट से किया गया. लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बना हॉस्पिटल भूकंपरोधी भवन है. जिसमें 30 बेड की सुविधा उपलब्ध है. जिला चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आरके महतो ने बताया कि इस नये भवन में एक साथ ओपीडी, इमरजेंसी सेवा के अलावा आइसीडीएस एवं डेंगू आदि वायरल बीमारियों के मरीजों की इलाज के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. उद्घाटन के मौके पर डाॅ अनिल कुमार, डाॅ गोपाल राम खेमानी, डाॅ अखिलेश कुमार गुंजन, डाॅ महेंद्र कुमार, प्रबंधक अमित कुमार के अलावा कई चिकित्सक, नर्स, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.