बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ा सतर्क. डीएम ने जारी किया अलर्ट, तैयारी करने का निर्देश
बांका : सुबह से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मंगलवार को डीएम कुंदन कुमार ने अलर्ट जारी कर दिया है. डीएम ने कहा कि मुसलाधार बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर में काफी वृद्धि होने की संभावना है. पानी में रफ्तार की वजह से तटबंध का कटाव भी हो सकता है. उन्होंने […]
बांका : सुबह से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मंगलवार को डीएम कुंदन कुमार ने अलर्ट जारी कर दिया है. डीएम ने कहा कि मुसलाधार बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर में काफी वृद्धि होने की संभावना है. पानी में रफ्तार की वजह से तटबंध का कटाव भी हो सकता है. उन्होंने गंभीरता से लेते हुए आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी, डीसीएलआर,
बौंसी व बिजीखोरवा सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित सभी वरीय अधिकारी व सभी अंचालधिकारी को तटबंध पर नजर रखने व विपरीत स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने विगत दो अक्तूबर को चांदन तटबंध के क्षतिग्रस्त होने का हवाला देते हुए कहा कि बारिश का पानी कभी भी आपदा ला सकती है. इसलिए हमेशा अलर्ट रहने की जरूरत है. खासकर तटबंध की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा है. इसके अलावा उन्होंने शहरी क्षेत्र में पानी घुसने की आशंका जताते हुए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया है.