बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ा सतर्क. डीएम ने जारी किया अलर्ट, तैयारी करने का निर्देश

बांका : सुबह से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मंगलवार को डीएम कुंदन कुमार ने अलर्ट जारी कर दिया है. डीएम ने कहा कि मुसलाधार बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर में काफी वृद्धि होने की संभावना है. पानी में रफ्तार की वजह से तटबंध का कटाव भी हो सकता है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 4:42 AM

बांका : सुबह से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मंगलवार को डीएम कुंदन कुमार ने अलर्ट जारी कर दिया है. डीएम ने कहा कि मुसलाधार बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर में काफी वृद्धि होने की संभावना है. पानी में रफ्तार की वजह से तटबंध का कटाव भी हो सकता है. उन्होंने गंभीरता से लेते हुए आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी, डीसीएलआर,

बौंसी व बिजीखोरवा सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित सभी वरीय अधिकारी व सभी अंचालधिकारी को तटबंध पर नजर रखने व विपरीत स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने विगत दो अक्तूबर को चांदन तटबंध के क्षतिग्रस्त होने का हवाला देते हुए कहा कि बारिश का पानी कभी भी आपदा ला सकती है. इसलिए हमेशा अलर्ट रहने की जरूरत है. खासकर तटबंध की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा है. इसके अलावा उन्होंने शहरी क्षेत्र में पानी घुसने की आशंका जताते हुए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया है.

पानी-पानी हुआ शहर-गांव
बांका. सुबह की शुरुआत मंगलवार को बारिश के साथ ही हुई. लगातार बारिश की वजह से सभी जलाशय व खेत में लबालब पानी भर गया है. प्रात:काल जारी बारिश देर रात तक बरसती रही. मुसलाधार बारिश की वजह से चांदन, ओढ़नी सहित सभी बड़ी व छोटी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. धान फसल को भी इस बारिश ने जीवन दिया है. परंतु भारी बारिश की वजह से धान फसल पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ सकता है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की बारिश ने दो अक्तूबर को हुयी बारिश का रिकार्ड संभवत: तोड़ दिया है. विभागीय आंकड़े के मुताबिक सुबह आठ बजे तक 3.3 एमएम बारिश हुयी थी. परंतु आठ बजे के उपरांत देर रात तक बारिश बरसते ही रही. बताया जाता है कि दो को अक्तूबर 124 एमएम बारिश का रिकार्ड पूरे दिन की बारिाश ने तोड़ दिया है.
हालांकि सभी नदियों का कमोबेश तटबंध देर शाम तक सुरक्षित रहने की बात कही गयी. परंतु विभागीय अभियंता व अन्य अधिकारी की नजर तटबंध पर टिकी रही. यह बारिश नहीं रुकी तो डैम व जलाशय के जलस्तर में काफी वृद्धि होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में कमजोर तटबंध की टूटने की आशंका भी प्रबल हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version