Advertisement
प्रमुख ने राजस्व कर्मी को पीटा
आक्रोश . पिटाई के विरोध में कर्मचारियों ने प्रखंड कार्यालय में की तालाबंदी फुल्लीडुमर : प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश पर एक राजस्व कर्मचारी ने मारपीट व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया. मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर कर्मचारी आक्रोशित हो गये और प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर दिया. इस कारण शनिवार को प्रखंड कार्यालय […]
आक्रोश . पिटाई के विरोध में कर्मचारियों ने प्रखंड कार्यालय में की तालाबंदी
फुल्लीडुमर : प्रखंड प्रमुख गौतम प्रकाश पर एक राजस्व कर्मचारी ने मारपीट व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया. मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर कर्मचारी आक्रोशित हो गये और प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर दिया. इस कारण शनिवार को प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा. पीड़ित कर्मचारी ने मामले को लेकर थाना में आवेदन भी दिया है.
हालांकि समाचार प्रेषण तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. इधर, मामले की जानकारी होने पर बीडीओ सैयदा नुजहत मंजूर ने प्रमुख से बात की. बीडीओ ने मारपीट की घटना की निंदा की है. वहीं सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया है कि जिला में मीटिंग के दौरान उन्हें दूरभाष पर प्रधान सहायक निताय सैन व नाजीर कल्याण रंजन ने बताया कि प्रमुख के चैंबर में अंचल नाजिर के साथ मारपीट की गयी है. घटना के विरोध में कार्यालय में तालाबंदी हुई है.
क्या है मामला : हल्का नंबर एक व तीन के राजस्व कर्मी मो फिरोज आलम ने प्रमुख व उनके सहयोगी राकेश राय सहित अन्य अज्ञात ग्रामीणों पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थाना में दिये आवेदन में पीड़ित कर्मी ने कहा है कि उनके पिता जयप्रकाश राय पिता जगदीश राय के नाम से मौजा गोरगामा थाना संख्या 93 की जमीन की लगान रसीद संख्या 00792840 से 00792846 तक के द्वारा कुल नौ हजार 480 रुपये की राजस्व रसीद काटी गयी थी.
यह रसीद गत 24 अगस्त को ही काटी गयी थी, लेकिन प्रमुख बिना पैसा जमा किये ही, उक्त रसीद मांग रहे थे. रसीद नहीं देने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित कर्मी ने प्रमुख पर आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान वसूली गयी राजस्व की राशि 48 हजार 750 रुपये प्रमुख के कार्यालय में गिर गया और मारपीट के दौरान मेरे गले से सोने का चैन भी छीन लिया है.
मिली थी अनुपस्थिति की शिकायत : सीओ
प्रथम दृष्टया मामला मारपीट से जुड़ा हुआ है. पीड़ित का आवेदन उनके पास नहीं आया है, आवेदन आने पर विचार किया जायेगा. हालांकि उन्होंने कहा कि उक्त नाजिर कार्यालय से हमेशा अनुपस्थित रहते थे, जिनकी शिकायत कई बार क्षेत्र की जनता ने भी उनके पास की है.
अजय सरकार, सीओ
आरोप गलत : प्रमुख
उक्त राजस्व कर्मी लगातार अनुपस्थित रह रहा था, जिसमें उनकी उपस्थिति काटी गयी थी. इससे बौखलाकर राजस्व कर्मी ने उन पर गलत आरोप लगाया है. उक्त कर्मचारी के विरुद्ध थाना को एक आवेदन दिया गया है.
गौतम प्रकाश, प्रखंड प्रमुख, फुल्लीडुमर
होगी जांच : थानाध्यक्ष
राजस्व कर्मी ने आवेदन दिया है. उसपर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
विजय कुमार, थानाध्यक्ष, फुल्लीडुमर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement