गैंगरेप मामले में पुलिस को मकान मालिक की तलाश

बाराहाट :बाराहाट की कलंक गाथा में शामिल बीते 11 अक्तूबर को हुए गैंगरेप में पुलिस को उस मकान मालिक की तलाश है जहां पर युवती के मुताबिक आरोपितों ने उसके साथ गैंगरेप किया था. माना जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए आरोपित मकान मालिक फरार है. हालांकि आरोपित की गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 12:00 PM
बाराहाट :बाराहाट की कलंक गाथा में शामिल बीते 11 अक्तूबर को हुए गैंगरेप में पुलिस को उस मकान मालिक की तलाश है जहां पर युवती के मुताबिक आरोपितों ने उसके साथ गैंगरेप किया था. माना जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए आरोपित मकान मालिक फरार है. हालांकि आरोपित की गिरफ्तारी के समय सूत्रों की मानें तो मकान मालिक मौके पर मौजूद था.
लेकिन जब तक पुलिस उस पर हाथ रख पाती वह वहां से रफूचक्कर हो गया. रविवार को थानाध्यक्ष प्रवेश भारती के नेतृत्व में मकान मालिक की गिरफ्तारी के लिए उसके कई संभावित ठिकानों पर छापामारी की गयी. लेकिन अब तक आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
पीड़िता के घर पर दिन भर लगा रहा जमघट : गैंगरेप की शिकार पीड़िता के घर पर रविवार को दिन भर लोगों का जमघट लगा रहा. कई लोग मामले को रफा दफा करने के लिए पीड़िता और उसके परिजनों को कई प्रकार के प्रलोभन भी देते नजर आये. हालांकि दबी जुबान से कई स्थानीय लोग इस बात पर भी चर्चा कर रहे थे कि पीड़िता का आरोपितों से पूर्व के दिनों में बेहतर संबंध रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version