profilePicture

नवजात को अब नहीं करना पड़ेगा रेफर

सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू अस्पताल का फीता काटकर विधिवत उद‍्घाटन किया. इसके पूर्व मंत्री ने वहां लगे शीला पट का अनावरण करते हुए नारियल भी फोड़ा. बाद में मंत्री ने एसएनसीयू अस्पताल की सारी सुविधाओं को देखते हुए अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 12:52 PM
सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू अस्पताल का फीता काटकर विधिवत उद‍्घाटन किया.
इसके पूर्व मंत्री ने वहां लगे शीला पट का अनावरण करते हुए नारियल भी फोड़ा. बाद में मंत्री ने एसएनसीयू अस्पताल की सारी सुविधाओं को देखते हुए अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. सीएस सुधीर महतो ने बताया कि यह अस्पताल नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित होगा. यहां नवजात शिशुओं के बीच होने वाले सभी गंभीर बीमारियों का गहन चिकित्सा प्रदान की जायेगी.
12 बेडों वाली यह एसएनसीयू पूरी तरीके से वातानुकूलित है. जहां पर हर तरह के आधुनिक सुविधा उपलब्ध है. नवजात शिशुओं में पाये जाने वाले रोगों को सबसे पहले इस विशेष चिकित्सा केंद्र में स्थिरीकरण किया जायेगा. बाद में कुशल व विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा इलाज किया जायेगा. फिलवक्त इस अस्पताल में दो विशेषज्ञ चिकित्सक, दो पारा मेडिकल स्टाफ, छह ग्रेड ए नर्स एवं दो गार्ड की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उद‍्घाटन मौके पर डीएम कुंदन कुमार, एसपी चंदन कुशवाहा भी मौजूद थे. दोनों अधिकारी ने भी एसएनसीयू की सारी व्यवस्था का निरीक्षण किया.
मालूम हो कि एसएनसीयू में बच्चों की अदला-बदली न हो इसके लिए डीएम ने सीएस को विशेष सतर्कता बरते हुए बार कोडिंग प्रणाली को चालू करने का निर्देश दिया. साथ ही नवजात शिशुओं के हाथ व पैर का छाप लेने का भी निर्देश दिया. इस अस्पताल में जन्म के समय 1700 ग्राम से कम वजन वाले शिशुओं एवं 34 सप्ताह से कम समय में जन्म लेने वाले शिशुओं या फिर मल्टीपल डिलिवरी, जन्म के समय दम घुटने की समस्या, जन्म के साथ ही जोंडिस एवं मधुमेह से पीड़ित माताओं एवं नवजात शिशुओं का इलाज होगा.
मौके पर डा. सुनील झा, डा. अशोक सिंह, डा. सुनील चौधरी, डाॅ इंदुवाला प्रसाद, डाॅ अनिता अरुण, डीएस अमरेश कुमार सहित अस्पताल के सभी कर्मी के अलावे अजय दास, मुकेश सिन्हा, योगेंद्र मंडल, ओम प्रकाश मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version