रिखियाराजदह गांव में बांस-बल्ला से रास्ता छठ घाट जाने का रास्ता किया अवरुद्ध
Advertisement
घाट का रास्ता रोकने पर हंगामा
रिखियाराजदह गांव में बांस-बल्ला से रास्ता छठ घाट जाने का रास्ता किया अवरुद्ध कटोरिया : प्रखंड के मनिया पंचायत अंतर्गत रिखियाराजदह गांव में बुधवार को छठ घाट का रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. नाराज ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रदर्शन भी करना शुरू कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण सरकारी जमीन से होकर ही […]
कटोरिया : प्रखंड के मनिया पंचायत अंतर्गत रिखियाराजदह गांव में बुधवार को छठ घाट का रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. नाराज ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रदर्शन भी करना शुरू कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण सरकारी जमीन से होकर ही घाट तक के रास्ता की मांग कर रहे थे. मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार व अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह दल-बल के साथ रिखियाराजदह गांव पहुंचे. हालांकि पुलिस टीम को देखते ही बांस-बल्ला से रास्ता अवरुद्ध करने वाले ने बंद रास्ते को मुक्त कर दिया था
थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत किया. उन्होंने कहा कि आस्था के इस महापर्व में किसी भी प्रकार के खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही केशो यादव, गणेश यादव, विनोद यादव व बहादुर यादव आदि ने वर्षों से छठ घाट जाने वाले रास्ते के बीच सरकारी जमीन में ही जबरन बांस व बल्ला लगा दिया था. इसके विरोध में गांव के ही रामेश्वर यादव, राजेश यादव, गंगाधर यादव, मंजू देवी कैलाश यादव, भीम यादव, संजू यादव, सिल्धर यादव, भागवत यादव, मंजू यादव, मनोज यादव, पगलू यादव, भूषण यादव, उगन यादव, ईश्वर यादव, जदु यादव, नागेश्वर यादव, परवतिया देवी, मंतरिया देवी, भुथिया देवी, गुडि़या देवी आदि एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
बीडीओ व सीओ ने छठ घाटों का किया निरीक्षण : कटोरिया. डीएम कुंदन कुमार के निर्देश पर बुधवार को कटोरिया बीडीओ प्रेमप्रकाश, सीओ विमल घोष एवं थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने प्रखंड के कई छठ घाटों का जायजा लिया. इस क्रम में कटोरिया के दरभाषण नदी घाट, बड़का बांध घाट, जमदाहा नदी घाट, मेढ़ा-मनिया घाट, बड़वासिनी घाट, मोथाबाड़ी के घूमनी घाट आदि का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. सभी छठ घाटों की साफ-सफाई एवं श्रद्धालुओं के लिये की गयी व्यवस्था संतोषप्रद मिली. इस मौके पर कठौन पैक्स अध्यक्ष फकरे आलम भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement