संपूर्ण क्रांति मंच के प्रदेश अध्यक्ष 28 को बांका में
दो दिवसीय कार्यक्रम में करेंगे भागादारी बांका : 28 अक्तूबर को संपूर्ण क्रांति मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रो राम प्रवेश सिंह व भूतपूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर बांका पहुंच रहे हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विभिन्न प्रखंडों में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी मंच के जिलाध्यक्ष शिवनंदन चौबे […]
दो दिवसीय कार्यक्रम में करेंगे भागादारी
बांका : 28 अक्तूबर को संपूर्ण क्रांति मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रो राम प्रवेश सिंह व भूतपूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर बांका पहुंच रहे हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विभिन्न प्रखंडों में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी मंच के जिलाध्यक्ष शिवनंदन चौबे ने दी.
बताया कि 28 अक्तूबर हो प्रदेश अध्यक्ष शंभुगंज व अमरपुर में आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद बांका में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक होगी. 29 को कटोरिया व चांदन में आम सभा आयोजित होगी. सभा समाप्ति के बाद प्रदेश अध्यक्ष देवघर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. कार्यक्रम को लेकर मंच के जिला सचिव अधिकलाल यादव, जिला संयोजिका सह महिला सेल के तृप्ति लाल व जिला मीडिया प्रभारी महेश प्रसाद सिंह आदि ने तैयारी शुरू कर दी है.