कटोरिया : कटोरिया बाजार के बांका रोड में हाई स्कूल के पहले थाना मोड़ पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के नीचे से सोमवार की दोपहर दो बजे दिनदहाड़े बाइक चोर गिरोह ने एक ग्राहक की ग्लैमर बाइक (बीआर51सी/8831) उड़ा ली. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह सैप व महिला पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. इस संबंध में पीड़ित ग्राहक दिलीप यादव पिता जयकरण यादव ग्राम भलुआकुरा (बड़वासिनी पंचायत) के बयान पर अज्ञात बाइक चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ग्राहक दिलीप यादव ने बताया कि वे सोमवार को करीब पौने दो बजे बैंक के नीचे अपनी बाइक खड़ी कर रुपये जमा कर ऊपर बैंक गये. करीब पंद्रह मिनट बाद ही नीचे उतरे, तो बाइक गायब थी. बैंक के नीचे साइड में सीसीटीवी कैमरा नहीं रहने के कारण बाइक चोर गिरोह का पता लगाने में पुलिस को काफी परेशानी हो रही है. ब्रांच मैनेजर चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अतिरिक्त सीसीटीवी लगाने के संबंध में कई बार वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट व इमेल भेजी गयी है
. मंगलवार को सीसीटीवी लगाने का कार्य पूरा हो जायेगा. ज्ञात हो कि गत 19 अक्तूबर की शाम करीब छह बजे भी देवघर रोड बस स्टैंड के निकट से एक बाइक की चोरी हुई थी. करीब एक महीना पहले एक ही दिन अज्ञात बाइक चोर गिरोह ने कटोरिया बाजार से दो बाइक चुरा लिया था. बाइक चोर गिरोह के आतंक से स्थानीय पुलिस व पब्लिक की नींद उड़ गयी है. लोग बाजार में कहीं भी बाइक खड़ी करने से पहले सौ बार सोचने को मजबूर हो रहे हैं.