सूने घर से दो लाख की चोरी
अपराध. छठ पर्व मनाने गये थे मकान मालिक व किरायेदार कटोरिया : कटोरिया बाजार के सूइया रोड में प्रेमनगर मुहल्ला स्थित डोमन यादव के सूने घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मकान मालिक के कमरों के अलावा दो किरायेदारों के कमरों में लगे लगभग […]
अपराध. छठ पर्व मनाने गये थे मकान मालिक व किरायेदार
कटोरिया : कटोरिया बाजार के सूइया रोड में प्रेमनगर मुहल्ला स्थित डोमन यादव के सूने घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मकान मालिक के कमरों के अलावा दो किरायेदारों के कमरों में लगे लगभग एक दर्जन तालों को तोड़ कर दो लाख से अधिक रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोरी गये सामान में सोना के गहने, नकदी, एलसीडी, म्यूजिक सिस्टम, पीतल-कांसा के बरतन आदि शामिल हैं.
चोरी के दौरान चोरों ने कई आलमीरा व किवाड़-चौखट को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित मकान मालिक डोमन यादव ने बताया कि वे ऊपर तल्ले के कमरों में ताला लगा कर परिवार व बच्चों के साथ कोलकाता में थे. नीचे के कमरों के दो किरायेदार जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक ब्रजेश पाठक व शिक्षक जितेंद्र शर्मा भी अपने-अपने कमरों को बंद कर छठ पर्व मनाने घर गये थे. रविवार की सुबह जब किरायेदार मकान में लौटे, तो सभी कमरों का ताला टूटा पड़ा था. सामान बिखरे पड़े थे और सभी कीमती सामान की चोरी हो चुकी थी.
सोने के जेवर भी गायब
चोरों ने मकान मालिक के कमरे से पुत्र की शादी के लिये तैयार किये गये करीब सवा लाख रुपये के सोना के गहने, नकद 21 हजार रुपये, कांसा-पीतल के बरतन आदि चुरा ली. जीविका कर्मी ब्रजेश पाठक के कमरे से एलसीडी, म्यूजिक सिस्टम, कांसा के बरतन एवं शिक्षक जितेंद्र शर्मा के कमरे से सिलाई मशीन सहित अन्य सामान को लेकर चोर फरार हो गये. घटना की सूचना के बाद कटोरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की.