भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने 58 बोतल नेपाली शराब पकड़ा
सिकटी : एसएसबी की 52 वीं बटालियन के कुचहा बीओपी के जवानों ने सोमवार की रात रात्रि गश्ती के दौरान भारत नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 155 के समीप साइकिल सहित 58 बोतल नेपाली शराब पकड़ा. जब्त शराब को सिकटी थाना को सौंप दिया गया. जानकारी देते हुए कुचहा बीओपी के प्रभारी सहायक उप […]
सिकटी : एसएसबी की 52 वीं बटालियन के कुचहा बीओपी के जवानों ने सोमवार की रात रात्रि गश्ती के दौरान भारत नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 155 के समीप साइकिल सहित 58 बोतल नेपाली शराब पकड़ा. जब्त शराब को सिकटी थाना को सौंप दिया गया. जानकारी देते हुए कुचहा बीओपी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक बलदेव सिंह ने बताया कि सोमवार की रात्रि जवान नाका गश्ती पर थे.
इस दौरान जब वे लोग पीलर संख्या 155 के समीप पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति साइकिल पर एक बोरा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. जवानों द्वारा आवाज दिये जाने के बाद वह साइकिल छोड़ कर भाग निकला. जवानों ने साइकिल पर बंधे बोरे की जांच की तो उसमें 58 बोतल नेपाली शराब पाया गया. जिसकी जब्ती सूची बना कर सिकटी थाना को सौंप दिया गया. इस बाबत सिकटी थाना के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि कुचहा बीओपी प्रभारी द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.