बिहार : बांका में दवा व्यवसायी से 2.10 लाख रुपये की लूट
बांका : बिहार में बांका जिले के पंजवाड़ा थाना अंतर्गत बसुनी मोड़ के समीप आज एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी एक दवा व्यवसायी से 2.10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. पंजवाड़ा थाना अध्यक्ष विमल कुमार दास ने बताया कि दवा व्यवसायी रूपक यादव पड़ोसी राज्य झारखंड के गोड्डा में एक दवा की दुकान […]
बांका : बिहार में बांका जिले के पंजवाड़ा थाना अंतर्गत बसुनी मोड़ के समीप आज एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी एक दवा व्यवसायी से 2.10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. पंजवाड़ा थाना अध्यक्ष विमल कुमार दास ने बताया कि दवा व्यवसायी रूपक यादव पड़ोसी राज्य झारखंड के गोड्डा में एक दवा की दुकान चलाते हैं. वह एक वाहन से दवा खरीदने बिहार के भागलपुर जिला जा रहे थे कि इस दौरान रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी उन्हें पिस्तौल दिखाकर उक्त राशि से भरा बैग छीनकर फरार हो गये.
उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी और राशि की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.