मौसम ने ली करवट, ठंड का होने लगा अहसास

बांका : मौसम ने करवट ले ली है. जिले में हवा का रुख बदल गया है. ठंड की शुरूआत हो चुकी है. जिससे रात और सुबह के वक्त में लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. जबकि तापमान में दिन प्रतिदिन गिरावट होने से ठंड में वृद्धि होती जा रही है. विशेषकर रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 6:01 AM

बांका : मौसम ने करवट ले ली है. जिले में हवा का रुख बदल गया है. ठंड की शुरूआत हो चुकी है. जिससे रात और सुबह के वक्त में लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. जबकि तापमान में दिन प्रतिदिन गिरावट होने से ठंड में वृद्धि होती जा रही है. विशेषकर रात व सुबह के वक्त हवा में हल्की सिहरन के साथ ठंड का महसूस होने लगा है. उधर ठंड का अहसास होने के साथ ही इससे बचने के लिए लोगों ने गरमी वस्त्र का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

ऊनी कपड़ों का बाजार हुआ गरम: पिछले सप्ताह से ठंड में अचानक हुई बढ़ोतरी को लेकर उनी कपड़ों का बाजार गरम हो गया है़ इसके बिक्री में अचानक बढ़ोतरी हो गयी है़ बुधवार को ऊनी कपड़ों के विभिन्न स्थायी व फुटपाथी दुकानों पर खरीदारों की अच्छी- खासी भीड़ देखी गयी. कोई कंबल, चादर तो कोई जायकेट व थर्मोकॉट खरीदने में व्यस्त थे, तो कोई स्वेटर व मफलर आदि की खरीदारी कर रहे थे़ अधिकांश लोग खुद के लिए व अपने परिवार व बच्चों के लिए ऊनी कपड़ों की खरीदारी करने में मशगूल दिखे़ उधर युवा वर्ग स्टाइलिश जैकेट की खरीदारी करने में लगे हुए है.
व्यवसायियों की मानें तो ग्राहकों के डिमांड को देखते हुए ठंड आरंभ होने के पूर्व में ही उन्होंने गरम कपड़े से अपनी दुकान को सजा दिया है. जिसमें छोटे बच्चें से लेकर हर उम्र के लोगों के लिए गरम कपड़े उपलब्ध करायी गयी है.
बदलते मौसम में खान-पान में बरतें सावधानी
मौसम बदलने के साथ ही जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव शुरू हो जाते हैं. बदलते मौसम में लोगों को खास कर खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मौसम के अनुकूल रहन-सहन व खान-पान नहीं होने से आदमी बीमार पड़ सकते हैं. ऐसे मौसम में स्वस्थ रहने के खान-पान के अलावे सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.
फुटपाथ के दुकानों पर लग रही है भीड़
अलग- अलग दुकानों में लोग जम कर ऊनी कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. हाल यह है कि स्थायी दुकानों से अधिक अस्थायी फुटपाथी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. खरीदारों की मानें तो उन्हें स्थायी दुकानों के मुकाबले फुटपाथी दुकानों पर काफी सस्ते दामों पर ही कपड़े उपलब्ध हो जाते हैं. आकर्षित कर रहे ऊनी कपड़े शहर में रेडिमेड दुकान से लेकर फुटपाथ पर गर्म कपड़ों का बाजार लगा हुआ है. फुटपाथ पर कहीं नीचे में तो कहीं खटिया लगा कर गर्म कपड़े बेचे जा रहे है. गांधी चौक, शिवाजी चौक, डोकानिया मार्केट रोड, भागलपुर बस स्टेंड रोड सहित जगहों पर दर्जनों दुकानें सजी हुई है. जहां पॉकेट के हिसाब से लोग अपने और अपने परिवार के लिए गरम कपड़े की खरीदारी करने में जुटे हुए है.
युवा या बुजुर्ग खाली पेट नहीं रहें
देर रात तक न टहले और सुबह में हल्का गर्म कपड़ा पहनें
घर से मुफलर लेकर जरूर निकलें
ब्लड प्रेशर एवं सुगर के मरीज अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें
टहलने निकलें, तो चाय पीकर व बिस्कुट खा कर ही निकलें
इस मौसम में फ्रिज का ठंडा पानी का उपयोग नहीं करें

Next Article

Exit mobile version