10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : बांका में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म, केस दर्ज

बांका :बिहारमें बांका के धोरैया थाना अंतर्गत कुमारडीह गांव में एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़िता के परिजनों ने महिला थाना में गुरुवार को अज्ञात बदमाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. परिजन के मुताबिक घटना मंगलवार देर रात की है. पीड़ित महिला अपने गोतनी के साथ […]

बांका :बिहारमें बांका के धोरैया थाना अंतर्गत कुमारडीह गांव में एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़िता के परिजनों ने महिला थाना में गुरुवार को अज्ञात बदमाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. परिजन के मुताबिक घटना मंगलवार देर रात की है. पीड़ित महिला अपने गोतनी के साथ घर में सोयी हुई थी. देर रात पांच की संख्या में बदमाश उसके घर में प्रवेश किया. बदमाश ने मारपीट कर महिला को घर से उठाकर दूर बहियार ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया.

उसके बाद बदमाश दुबारा उसके घर गये और पीड़िता की गोतनी के साथ भीदुष्कर्म का प्रयास किया. इस पर महिला ने हो-हंगामा शुरू कर दिया. बदमाश ने बात न मानने पर उसे बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर फरार हो गया. शोर-शराबा के बाद ग्रामीण जब जुटे तो पीड़िता को ढूंढ़ने का प्रयास शुरू कर दिया. परंतु रात केअंधेरे में उसका कोई अता-पता नहीं चला. सुबह उसे कचरे के ढेर पर बेहोशी की हालत में पाया गया.

महिला को दुष्कर्म के बाद हाथ-पांव बांधकर व मुंह में कपड़ा ढूंस कर फेंक दिया गया था. परिजन ने इसकी सूचना धोरैया थाना को दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं गुरुवार को महिला थानाध्यक्ष मणी कुमार ने पीड़िता का बयान दर्ज किया.

गांव से थोड़ी दूर डीह पर है महिला का है घर

दुष्कर्मपीड़िता के परिजन के मुताबिक कुमारडीह गांव में उसका घर गांव से थोड़ी दूर बथान पर है. घर में अकेले ही दो महिला सोयी हुई थी. घर में पुरुष नहीं होने का फायदा उठाकर बदमाश घर में दाखिल हो गये थे. सूत्र की मानें तो बदमाश कोई आसपास का ही हो सकता है.दुष्कर्म पीड़िता व उसकी जख्मी गोतनी ने रात के अंधेरे में बदमाश की पहचान नहीं कर पायी. जबकि पुलिस बदमाश को पकड़ लेने की बात कही रही है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

महिला थानाध्यक्ष मणि कुमारी ने बताया कि घटना की जांच शुरु कर दी गयी है. अबतक महिला पुरी तरह से होश में नहीं आ पायी है. पीड़िता इशारे-इशारे से बात कर रही है. पीड़िता की गोतनी से भी पूछताछ की जायेगी. परिजन के बायान पर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. मेडिकल जांच के बाद ही दबे तथ्य सामने आ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें