सड़क दुर्घटनाओं में चार जख्मी

बांका : सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर शनिवार को बाइक दुर्घटना में चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार पहली घटना शहर स्थित पंचमुखी मंदिर के समीप घटित हुई. इस घटना में लकड़ीकोला गांव के मो कासिम अंसारी, मो. इरफान अंसारी व तीन वर्षीय दरकसुन जख्मी हुए हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 7:26 AM

बांका : सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर शनिवार को बाइक दुर्घटना में चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार पहली घटना शहर स्थित पंचमुखी मंदिर के समीप घटित हुई. इस घटना में लकड़ीकोला गांव के मो कासिम अंसारी, मो. इरफान अंसारी व तीन वर्षीय दरकसुन जख्मी हुए हैं.

जख्मी मो. इरफान ने बताया कि उक्त सभी बाइक पर सवार होकर चुड़ैली गांव जा रहा था. इसी दौरान घटनास्थल के समीप विपरित दिशा से आ रही एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक असंतुलित होकर गिर गया. जिससे तीनों जख्मी हो गये. जबकि दूसरी घटना बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर समुखियामोड़ के समीप घटित हुई. इस घटना में क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी विनय कृष्ण झा की पत्नी गौरी देवी जख्मी हुये है. जख्मी के पुत्र जयवर्द्धन कुमार ने बताया कि शंभुगंज स्थित अपने मौसा के घर से मां के साथ बाइक से घर आ रहे थे.

इसी दौरान महिला को चक्कर आ जाने के कारण घटना स्थल के समीप बाइक पर से सड़क पर गिर गयी. जिससे वे जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां सभी जख्मी का इलाज जारी है.

Next Article

Exit mobile version