कम उम्र में शादी रोकें जीवन की बर्बादी रोकें

कटोरिया : दहेज-प्रथा व बाल-विवाह उन्मूलन अभियान के तहत मंगलवार को इंटरस्तरीय हाई स्कूल कटोरिया के छात्रों द्वारा प्रभात-फेरी निकाली गयी. प्रधानाध्यापक खिरधर दास ने विद्यालय परिसर से प्रभात-फेरी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस क्रम में उन्होंने कहा कि समाज में अपनी जड़ जमा चुकी दहेज-प्रथा व बाल-विवाह जैसी कुरीति काफी शर्मनाक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2017 5:19 AM

कटोरिया : दहेज-प्रथा व बाल-विवाह उन्मूलन अभियान के तहत मंगलवार को इंटरस्तरीय हाई स्कूल कटोरिया के छात्रों द्वारा प्रभात-फेरी निकाली गयी. प्रधानाध्यापक खिरधर दास ने विद्यालय परिसर से प्रभात-फेरी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस क्रम में उन्होंने कहा कि समाज में अपनी जड़ जमा चुकी दहेज-प्रथा व बाल-विवाह जैसी कुरीति काफी शर्मनाक है. इसका उन्मूलन अत्यावश्यक है. यह प्रभात-फेरी बाजार के सभी मार्ग व मुहल्लों से होते हुए वापस विद्यालय परिसर पहुंची.

इस क्रम में सभी बच्चे हाथ में जागरूकता नारायुक्त तख्तियां लेकर चल रहे थे. साथ ही कई जागरूकता नारे भी लगा रहे थे. जिसमें ‘कम उम्र की शादी रोकें, जीवन की बर्बादी रोकें, आओ सब मिलकर बात करें, बंद हो दहेज शुरूआत करें’, ‘बेटा-बेटी एक समान, दहेज-प्रथा करे सबका अपमान’ आदि नारे शामिल हैं. आयोजन को सफल बनाने में सहायक शिक्षक अमरनाथ प्रसाद, रूही कुमारी, सुजीत कुमार, अमृता भारती, संजय कुमार नीरज, रीता कुमारी, अजहर आलम, अमित कुमार, संजीव कुमार सिंह, रंजीव कुमार सिंह, अंजू खवाड़े, निभा भारद्वाज, प्रतिमा कुमारी, राजीव कुमार, उमाकांत पंडित आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version