अल्पसंख्यकों के कल्याण पर खर्च होगी एक अरब की राशि : खुर्शीद
बढ़ाया हौसला . जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे अल्पसंख्यक विकास मंत्री बांका : सूबे के गन्ना व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो खुर्शीद व फिरोज आलम ने कहा कि सूबे की सरकार अल्पसंख्यक कल्याण के लिए दिन-रात सोचती है. खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा अल्पसंख्यक के लिए आगे बढ़कर विकास कार्य किये हैं. सरकार ने अल्पसंख्य […]
बढ़ाया हौसला . जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे अल्पसंख्यक विकास मंत्री
बांका : सूबे के गन्ना व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो खुर्शीद व फिरोज आलम ने कहा कि सूबे की सरकार अल्पसंख्यक कल्याण के लिए दिन-रात सोचती है. खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा अल्पसंख्यक के लिए आगे बढ़कर विकास कार्य किये हैं. सरकार ने अल्पसंख्य समुदाय कल्याण के लिए एक अरब की राशि स्वीकृत की है. कहा कि कर्बिस्तान घेराबंदी के साथ अन्य तरह के निर्माण कार्य कराए जाएंगे. अब फोकानिया व मौलवी शिक्षा में दशवीं-12वीं कक्षा से प्रथम श्रेणी में उतीर्ण छात्र-छात्राओं को दस-दस हजार की राशि प्रोत्साहन के रुप में देने का निर्णय लिया गया है. कहा कि विपक्षी विकास कार्य से चिंतित है.
भाजपा में मिलने के बाद तरह-तरह के इंजाम लगाए जा रहे हैं. कहा कि पूर्व में भी जदयू भाजपा के साथ मिलकर विकास कार्य को धरातल पर उतार चुकी है. जबतक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. किसी प्रकार की कोई हिचक अल्पसंख्यक बंधु को नहीं होनी चाहिए. उन्होंने संगठन मजबूती के लिए विस्तृत बात कही. क्षेत्र में चौपाल लगाकर मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना व दहेज और बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी देन को कहा. उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू की पार्टी परिवादवाद से ग्रसित है. अगर अल्पसंख्यक हित की इतनी चिंता थी तो वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी को क्यों नहीं उपमुख्यमंत्री बनाया गया. आगामी लोकसभा चुनाव की घड़ी नजदीक है. कार्यकर्ता संगठन की मजबूती में जुट जाएं.
विकास कार्य के लिए नीतीश कुमार को मजबूत करना आवश्यक है. प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता ने पार्टी से महिला सदस्य को जोड़ने की वकालत की. कहा कि पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने महिला को नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण देने का काम किया है. प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू गोप ने संगठन विस्तार के संदर्भ में आवश्यक जानकारी दी. साथ ही सभी पदाधिकारी को नियमित रुप से बैठक व कार्ययोजना को क्रियान्वित करने पर बल दिया. एमएलसी मनोज यादव ने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता विकास रही है.
इसी आधार पर आगामी चुनाव जीता जायेगा. बेलहर विधायक गिरिधारी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का संगठन कभी कमजोर नहीं होगा. कार्यकर्ता मजबूती से जुट जाएं. धोरैया विधायक मनीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दहेज व बाल विवाह उन्मूलन जैसे अभियान लाकर समाज को विकसित करने का जो शंखनाद किया है, वह साफ दिख रहा है.
अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी ने कहा कि शराबबंदी ने भी समाज को नई दिशा दी है. जदयू महिला जिलाध्यक्ष सुजाता वैध ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण की मजबूत आधारशिला रखी है. जिसका फायदा संगठन व चुनाव को मिलना तय है. कार्यमक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल ने की. संचालन अरुण राय ने किया.मौके पर पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उच्चेश्वर सिंह, दिनेश दास, अजय भारती, रविंद्र, राजीव रंजन सिंह, अमरेंद्र सिंह, प्रवक्ता द्वारिका मिश्र, रितेश चौधरी, पंकज दास, प्रमुख बाबूराम बासुकी, निरंजन सिंह, प्रभा देवी, शोभा भारती, नीलम ठाकुर, अशोक यादव सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.