रिश्वतखोर लिपिक को भेजा गया बेउर जेल
बांका : राजस्व शाखा में रिश्वतखोरी के आरोप में लिपिक मनोहर तिवारी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के बाद उन्हें पुलिस अभिरक्षा में बेउर जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ एसके दास ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एसडीपीओ ने राजस्व शाखा के वरीय लिपिक दिलीप कुमार से मामले की […]
बांका : राजस्व शाखा में रिश्वतखोरी के आरोप में लिपिक मनोहर तिवारी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के बाद उन्हें पुलिस अभिरक्षा में बेउर जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ एसके दास ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एसडीपीओ ने राजस्व शाखा के वरीय लिपिक दिलीप कुमार से मामले की जांच की. मालूम हो कि गत 15 नवंबर को राजस्व शाखा में खुदरा बालू अनुज्ञप्ति को लेकर संवेदकों के द्वारा आवेदन जमा करने के दौरान गिरफ्तार लिपिक के द्वारा प्रत्येक आवेदक से पावती रसीद देने के नाम पर बतौर घूस के रूप में एक-एक हजार रुपया लिया जा रहा था. घूसखोर आरोपी को डीएम ने रंगे हाथ धर दबोचा था.
बाद में डीएम के आदेश पर उनके प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. सूत्र बताते हैं कि इस मामले की अगर बारीकी से जांच की गयी तो विभाग के कई अन्य कर्मी पर भी गाज गिर सकती है. चूंकि जिस कार्यालय में आवेदन जाम करने के लिए अवैध राशि की उगाही हो रही थी. उस समय कार्यायल में अन्य कर्मी भी मौजूद थे. जो सबकुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए थे.