समाहरणालय में स्थापित होंगे जियो व एयरटेल टावर
बांका : नेटवर्किंग समस्या को समाप्त करने के लिए समाहरणालय परिसर में जियो व एयटरेल कंपनी का टावर स्थापित किये जायेंगे. डीएम ने इस संबंध में कंपनी के अधिकारी से बातचीत कर टावर स्थापित करने की अनुमति दे दी है. जानकारी के मुताबिक इन दिनों बीएसएनएल नेटवर्क की समस्या आम हो गयी है. जिला मुख्यालय […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 23, 2017 6:38 AM
बांका : नेटवर्किंग समस्या को समाप्त करने के लिए समाहरणालय परिसर में जियो व एयटरेल कंपनी का टावर स्थापित किये जायेंगे. डीएम ने इस संबंध में कंपनी के अधिकारी से बातचीत कर टावर स्थापित करने की अनुमति दे दी है. जानकारी के मुताबिक इन दिनों बीएसएनएल नेटवर्क की समस्या आम हो गयी है. जिला मुख्यालय में भी सही रूप से बीएसएनएल काम नहीं करती है. डीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी के पास बीएसएनएल का ही सिम है.
ऐसी स्थिति में वार्तालाप समस्या अक्सर खड़ी हो जाती है. इससे भी ज्यादातर बदतर हालत ग्रामीण इलाके में है. डीएम ने समाहरणालय में एयरटेल व जियो का टावर स्थापित कर नेटवर्क की समस्या को समाप्त करने के मूड में है. जानकारी के मुताबिक जियो व एयरटेल कंपनी का नेटवर्किंग स्ट्रैंथ को बनाये रखने के लिए को नाम की एक डिवाइस लगायी जायेगी. जिससे नेटवर्क की समस्या समाप्त हो जायेगी. ज्ञात हो कि समाहरणालय में ज्यादातर कार्य ऑनलाइन होता है.
ऐसी स्थिति में किसी प्रकार की समस्या न आये इसलिए प्राइवेट कंपनी को टावर व डिवाइस लगाने की अनुमति दी गयी है. जानकारी के मुताबिक नेटवर्क को दुरुस्त करने के लिए जियो कंपनी फाइवर भी बिछायेगी. यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र में भी चलाया जा सकता है. इसके साथ ही एयटेल टावर के टावर से जिला मुख्यालय व प्रखंड का भी नेटवर्किंग समस्या खत्म करने की कोशिश शुरू कर दी गयी है. वहीं दूसरी ओर टावर स्थापित करने के लिए सभी सीओ को जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया है.
बीएसएनएल डिप्टी जीएम तलब
डीएम ने बीएसएनएल की गिरती व्यवस्था को लेकर बीएसएनएल के डिप्टी जीएम को तलब किया है. गुरुवार को डिप्टी जीएम रुपेंद्र पाठक डीएम से मिलकर बीएसएनएल संबंधित समस्या को खत्म करने के लिए जारी कार्रवाई की जानकारी देंगे. जानकारी के मुताबिक जीटीसी कंपनी के तहत बीएसएनएल नेटवर्क में सुधार के लिए उपकरण लगाये जायेंगे. इसके साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र में टावर भी स्थापित किये जायेंगे. इन सभी विषयों को लेकर डीएम कई दिशा-निर्देश भी देंगे.
निगरानी समिति का होगा गठन
डीएम ने बताया कि अतिक्रमण आज हटाने के बाद पुन: ऐसी समस्या सामने आने संभावना बनी रहती है. इसलिए प्रशासन के अलावा अन्य क्षेत्र के लोग भी इस अभियान से जोड़े जाएंगे. शहरी क्षेत्र में निगरानी समिति का गठन किया जायेगा. निगरानी समिति में राजनीतिक दल, बुद्धिजीवी, प्रशासन व मीडिया की एक टीम तैयार की जायेगी. जो अलग-अलग श्रेणी में बंटकर जोन के हिसाब से शहर की देखभाल करेंगे. निगरानी समिति अपने जोन क्षेत्र में अतिक्रमण, स्वच्छता व यातायात की देखभाल कर सके.
गर्ल्स स्कूल की जमीन पर पार्किंग
शहर सड़क किनारे वाहन को खड़ी करने से आये दिन यातायात संबंधित परेशानी होती रहती है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने गर्ल्स स्कूल की जमीन पर पार्किंग की व्यवस्था करने का मन बना रही है. इस संदर्भ में जमीन का निरीक्षण पर कर लिया गया है. पार्किंग के रूप में स्थल चयन होने के बाद वाहन मालिक से कुछ न्यूनत राशि भी पार्किंग शुल्क के रुप में ली जायेगी. ज्ञात हो कि शहर में पार्किंग को लेकर लंबे समय से कमी खल रही है. जिसका इस बार निदान संभव दिख रहा है.
कहते हैं जिलाधिकारी
पेंट माईं सिटी के तर्ज पर जिले को संवारे का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. शहर को व्यवस्थित रखने के लिए निगरानी समिति का गठन किया जायेगा. समिति में पत्रकार, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व जिला प्रशासन को शामिल किया जायेगा. ताकि शहर को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के प्रति प्रशासन व हर क्षेत्र के लोगों के बीच सामंजस्य बनी रहे.
कुंदन कुमार, डीएम, बांका