सार्वजनिक स्थलों की दीवारों पर उकेरे जायेंगे स्वच्छता व शांति के श्लोक
खुशखबरी. डीएम ने शहर को संवारने के लिए बनाया मास्टर प्लान पेंट माइ सिटी की तर्ज पर सजेगा बांका शहर शहर के होनहार प्रतिभागियों को किया जायेगा आमंत्रित बांका : शहर को अतिक्रमण की जद से मुक्त कराने के बाद इसे सजाने व संवारने का महत्वाकांक्षी अभियान की आधारशिला जल्द ही रख दी जायेगी. जी […]
खुशखबरी. डीएम ने शहर को संवारने के लिए बनाया मास्टर प्लान
पेंट माइ सिटी की तर्ज पर सजेगा बांका शहर
शहर के होनहार प्रतिभागियों को किया जायेगा आमंत्रित
बांका : शहर को अतिक्रमण की जद से मुक्त कराने के बाद इसे सजाने व संवारने का महत्वाकांक्षी अभियान की आधारशिला जल्द ही रख दी जायेगी. जी हां, डीएम कुंदन कुमार ने जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र को पेंट माई सिटी के तर्ज पर सजाने-संवारने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है. जिसमें हर छोटी-बड़ी कठिनाइयों को चिह्नित किया गया है. शहर अतिक्रमण मुक्त हो जाने के बाद नियमित सफाई की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही शहर के विभिन्न दीवारों व स्वच्छता, शांति व जिले की प्रसिद्धि से संबंधित श्लोक उकेरे जायेंगे. इसके लिए जिले भर से स्कूली बच्चों सहित सभी क्षेत्र के प्रतिभागियों को चित्रकारी के लिए आमंत्रित किया जायेगा.
शहर में लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी. गंदगी न फैले इसके लिए डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जायेगी. डीएम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि केवल प्रशासन के प्रयास से शहर व्यवस्थित नहीं हो सकता है, इसी को मद्देनजर रखते हुए बुद्धिजीवी सहित आम नागरिकों की हिस्सेदारी पर सहमति बनायी जायेगी. उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन जैसे ही अतिक्रमण से मुक्त हो जायेगी, उसके बाद नये सिरे से इसे व्यवस्थित करने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. अतिक्रमण के बाद खाली जमीन पर टाटा कंपनी मॉडल का शौचालय भी स्थापित कराया जायेगा. ताकि शहरवासी के अलावा जिले भर से आने वाले लोगों को शौचालय संबंधित परेशानी नहीं हो. मोडूला शौचालय में अधिकतर सामान प्लास्टिक की बनी होगी, जिसका रखरखाव सामान्य शौचालय से आसान होगा.