11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को रोजगार देने का प्रयास लायेगा रंग

टाटा कंस्लटेंसी के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला को डीएम ने किया संबोधित कहा, टाटा कंसलटेंसी के तहत शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर कंपनी में मिलेगी नौकरी बीए, बीकॉम, बीएससी व अन्य संकाय के युवा होंगे लाभान्वित ट्रेनिंग में जॉब संबंधित जानकारी कार्यशाला के दौरान दी जायेगी बांका : टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस के तत्वावधान में 20 […]

टाटा कंस्लटेंसी के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला को डीएम ने किया संबोधित
कहा, टाटा कंसलटेंसी के तहत शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर कंपनी में मिलेगी नौकरी
बीए, बीकॉम, बीएससी व अन्य संकाय के युवा होंगे लाभान्वित
ट्रेनिंग में जॉब संबंधित जानकारी कार्यशाला के दौरान दी जायेगी
बांका : टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस के तत्वावधान में 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्याशाला का आरंभ कृषि भवन में बुधवार को किया गया. डीएम कुंदन कुमार ने कार्यशाला का शुभारंभ किया. मौके पर प्रमुख रूप से टीसीएस नार्थ जोन के हेड पुथूमई मौजूद थे.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि बेमिसाल बांका नव-निर्माण में यह अभियान मिल का पत्थर साबित होगा. सूबे में पहली बार टीसीएस जैसी बड़ी कंपनी का आगमन बेरोजगारी दूर करने के लिए हुई है. जहां जिले के युवाओं को खासकर वंचित वर्ग के छात्रों व लड़कियों को प्लेसमेंट काराया जायेगा. जिसमें डीआरसीसी से जुड़े छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जायेगी.
उन्होंने प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागी को बेहद संजीदा ढंग से बतायी गयी बातों को आत्मसात करने की बात कही. कहा कि आपकी कामयाबी से आगे की कड़ी इससे जुड़ती जायेगी. डीआरसीसी के उपरांत अन्य बच्चों को भी इसके तहत नौकरी दिलाने का प्रयास किया जायेगा. डीएम ने कहा कि लोगों का सपना होता है कि टीसीएस कंपनी में काम करने की. टीसीएस एक मल्टी नेशनल कंपनी है. यहां से प्रशिक्षित योग्य अभ्यर्थी को देश के विभिन्न कंपनी में काम दिलाया जायेगा. इस अभियान से छात्राओं को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जा रही है. सात निश्चय योजना के तहत बेरोजगारों को दूर करने यह अभियान सेतु का काम करेगा. जोन हेड ने भी इस संबंध में आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने लगन पूर्वक प्रशिक्षण संपन्न करने की बात कही. कहा कि बेरोजगारी दूर व देश की तरक्की कंपनी का उद्देश्य है. जिलाधिकारी के पहल से उनकी टीम बांका पहुंची है.
प्रशिक्षण के उपरांत एक टेस्ट लिया जायेगा. इसके बाद अन्य प्रक्रिया संपन्न कर प्रतिभागियों को जॉब दिया जायेगा. प्रशिक्षण में 70 प्रतिभागी शामिल हैं, जिसमें कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 26 बच्चे सम्मिलित किये गये हैं. प्रशिक्षण की अवधी प्रत्येक दिन छह से सात घंटे तक होगी. इस मौके पर टीओ नवल किशोर यादव, ओएसडी डा. राकेश कुमार, डीएओ सुदामा महतो, आइटी मैनेजर प्रमोद कुमार चौधरी, जिला नियोजन पदाधिकारी शंभू नाथ सुधाकर, डीआरसीसी प्रबंधक विनय कुमार, मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार, दिल्ली आइआइटीयन रितेश सहित अन्य मुख्य रुप से उपस्थित थे.
नन-टेक्नीशियन का पहली बार होगा चयन
टीसीएस कंपनी मूलत: टेक्निशियन हेंड को जॉब ऑफर करती है. परंतु पहली बार बांका में नन-टेक्निशियन को नौकरी दे रही है. जिसमें बीए, बीकॉम, बीएससी सहित अन्य संकाय के बच्चे लाभ प्राप्त करेंगे. ट्रेनिंग में जॉब संबंधित संपूर्ण जानकारी 20 दिवसीय कार्यशाला दौरान दी जायेगी. इसके अलावा अप्लाय व अन्य जानकारी भी उपलब्ध करायी जायेगी. खास कर कॉरपोरेट से जुड़ी जानकारी से प्रतिभागियों को अवगत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें