कटोरिया :मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत सोमवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों व प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत निधि से चयनित वार्डों के वार्ड क्रियान्वयन समिति के एकाउंट में लगभग एक करोड़ से अधिक राशि का हस्तांतरण किया गया. बीडीओ, बीपीआरओ व पंचायत सचिव की मौजूदगी में मुखिया ने संबंधित वार्ड सदस्य व सचिव को संयुक्त रूप से राशि का चेक प्रदान किया. कटोरिया पंचायत भवन में मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में चयनित वार्ड नंबर पांच के अध्यक्ष गीता देवी व सचिव अनिल दास को मुख्यमंत्री निशचय योजना के तहत 4 लाख 80 हजार रूपये का चेक सौंपा.
इस मौके पर पंचायत सचिव अमरेंद्र सिंह, उपमुखिया मीना देवी, वार्ड सदस्य अशोक कुमार केशरी, समता दास, धर्मेंद्र तिवारी, सोनी देवी, जवाहर सिंह, विक्रम राम, संजय राणा, मीना देवी रोहित साह, रंभा देवी आदि मौजूद थे. कठौन पंचायत भवन में बीडीओ प्रेमप्रकाश व बीपीआरओ नवीन कुमार जमुआर की मौजूदगी में मुखिया फूलो देवी ने तीन चयनित वार्ड के वार्ड क्रियान्वयन समिति को सात-सात लाख रूपये का चेक सौंपा. मुखिया ने वार्ड नंबर दो,
पांच व ग्यारह के वार्ड सदस्यों को चेक प्रदान किया. बीडीओ ने उपस्थित वार्ड सदस्यों से कहा कि उपलब्ध राशि का अधिक से अधिक सदुपयोग करें. वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव अभिलेखों को व्यवस्थित रखने का काम भी करेंगे. विकास का कार्य मिल-जुल कर करें. इस मौके पर मुखिया पति बासुदेव पंडित, उपसरपंच सीताराम यादव, पंचायत सचिव अमरेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य सुमित्रा देवी, गोपी दास, संजय दास, ताहिर अंसारी, नीरज कुमार, खुशबू देवी, गीता देवी, डोली देवी, नीलम देवी, प्रमिला देवी, भूदेव यादव, सचिव रोहित कुमार, पंकज सिंह, पिंटू कुमार दास, दीपक कुमार दास, नरेश राउत, कामेश्वर मांझी, मखरू मंडल, शंभु दास, जल्धर दर्वे, उपेंद्र दास आदि मौजूद थे. घोरमारा पंचायत के मुखिया नीरज कुमार ने प्रखंड कार्यालय में चयनित वार्ड नंबर दस की सदस्य संजू देवी व वार्ड नंबर सात की सदस्य सह उपमुखिया मोहन मंडल को तीन-तीन लाख रूपये का चेक प्रदान किया.
मनिया पंचायत की मुखिया शारदा देवी ने चयनित वार्ड नंबर 6, 7, 10 व 13 के वार्ड क्रियान्वयन समिति को कुल 14 लाख 37 हजार रूपये का चेक सौंपा. हड़हार पंचायत भवन में मुखिया टुसिया देवी देवी व पंचायत सचिव मो निजाम अंसारी ने संयुक्त रूप से चयनित वार्ड नंबर दो की वार्ड सदस्य ममता देवी व सचिव श्याम कुमार को पांच लाख रूपये का चेक प्रदान किया. इस मौके पर काफी संख्या में वार्ड सदस्य मौजूद थे. देवासी पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी ने वार्ड नंबर दो व नौ के वार्ड सदस्य को दो-दो लाख रूपये का चेक सौंपी. मोथाबाड़ी पंचायत भवन में मुखिया सुदामा देवी ने चयनित वार्ड नंबर एक, पांच व नौ के वार्ड क्रियान्वयन समिति को तीन-तीन लाख रूपये का चेक प्रदान किया. जमदाहा मुखिया रानी देवी ने वार्ड नंबर 14 व 15 के बीच 17 लाख रूपये राशि का हस्तांतरण किया. वहीं दामोदरा पंचायत के मुखिया योगेंद्र कुमार ने वार्ड नंबर 10 व 4 के बीच 6 लाख 53 हजार का चेक प्रदान किया.