जमीन हड़पने की नीयत से पड़ोसी की जमीन पर बना लिया घर

पीड़ित ने डीएम, लोक शिकायत निवारण व बीडीओ को दिया आवेदन पीड़ित को दी जा रही है बार-बार धमकी बांका : सदर थाना क्षेत्र के करनावै गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंह ने अपने पड़ोसी रेखा देवी पर जोर जबरस्ती कर उनकी जमीन पर मकान बनाने पर रोक के लिए डीएम से गुहार लगायी है. डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2017 5:05 AM

पीड़ित ने डीएम, लोक शिकायत निवारण व बीडीओ को दिया आवेदन

पीड़ित को दी जा रही है बार-बार धमकी
बांका : सदर थाना क्षेत्र के करनावै गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंह ने अपने पड़ोसी रेखा देवी पर जोर जबरस्ती कर उनकी जमीन पर मकान बनाने पर रोक के लिए डीएम से गुहार लगायी है. डीएम को दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि करमा पंचायत के वार्ड नंबर 14 में उनका 7 डीसमल जमीन है, जिस पर पड़ोसी के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत घर बनाया जा रहा है.
विरोध करने पर पड़ोसी रेखा, उनके पुत्र व सहयोगी ने जान से मारने की धमकी दी है.
साथ ही इसकी शिकायत कही भी किसी से की तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है. पीड़ित ने जान की परवाह न करते हुए इसकी शिकायत बीडीओ मनोज कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में भी की है. ज्ञात हो कि आवेदक का पत्नी व पुत्र राज्य से बाहर रहकर नौकरी कर अपनी जीविका चला रही है. घर में अकेला रहने के वजह से पड़ोसी की नजर पहले से आवेदक के जमीन पर थी. इसी क्रम में पड़ोसी आवेदक को अकेला जान कर उसकी जमीन हड़पने की नियत से अपने घर का निर्माण कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version