13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं के हाथों में होगा कंपनी का लेखा-जोखा

बांका के बी-कॉम उत्तीर्ण बेरोजगार छात्र-छात्राओं को मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की कवायद शुरू डीएम की पहल पर टीसीएस कंपनी वाणिज्य स्नातक प्राप्त छात्र-छात्राओं को मुहैया करायेगी नौकरी 20 दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला जल्द शुरू बांका : जिले के बी कॉम उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के हाथ मल्टीनेशनल कंपनी का बही-खाता रहेगा. जी हां, डीएम कुंदन कुमार […]

बांका के बी-कॉम उत्तीर्ण बेरोजगार छात्र-छात्राओं को मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की कवायद शुरू

डीएम की पहल पर टीसीएस कंपनी वाणिज्य स्नातक प्राप्त छात्र-छात्राओं को मुहैया करायेगी नौकरी
20 दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यशाला जल्द शुरू
बांका : जिले के बी कॉम उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के हाथ मल्टीनेशनल कंपनी का बही-खाता रहेगा. जी हां, डीएम कुंदन कुमार की पहल से उन्नयन बांका के तहत वाणिज्य विषय से स्नातक की शिक्षा हासिल करने वाले बेरोजगार छात्र-छात्राओं एकाउंटेंसी का जॉब उपलब्ध कराया जायेगा. जल्द ही टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस(टीसीएस) प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध करायेगी. जानकारी के मुताबिक 2015-16 व 2017 में बी कॉम उतीर्ण युवाओं को प्राथमिकता के तौर पर जॉब उपलब्ध कराया जायेगा. खासकर छात्राओं पर विशेष बल देने की बात कही गयी है. लेखापाल से संबंधित जॉब उपलब्ध कराने के लिए 15 से 20 दिन का विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा,
जिसमें चिह्नित छात्र-छात्राओं को एकाउंटेंसी से संबंधित कॉरपोरेट प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा. प्रशिक्षण के उपरांत जांच परीक्षा व साक्षात्कार के बाद विभिन्न कंपनी में प्लेंसमेंट किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण के उपरांत टीसीएस से जुड़े ब्लूमवर्ग, बैंक ऑफ अमेरिका जैसी मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी दी जायेगी. बताया गया कि बी कॉम उतीर्ण 50 छात्र व 25 छात्राओं को पहले चरण में जॉब उपलब्ध कराया जायेगा. ज्ञात हो कि टीसीएस के तहत विभिन्न विषय से स्नातक प्राप्त 70 प्रतिभागियों को विगत कुछ दिन से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षु को विभिन्न कंपनी में नौकरी दी जायेगी. टीसीएस एक मल्टी नेशनल कंपनी है, जिसमें जॉब प्राप्ति का सपना प्रत्येक युवाओं में रहता है. इन कंपनियों में बेहतर वेतन व अन्य सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाती है.
इच्छुक बी कॉम उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं को विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम पंजीयन कराना होगा. इसके बाद तय मापदंड के आधार पर प्रशिक्षण में शामिल किया जायेगा. यह सेवा बिल्कुल नि:शुल्क है. डीएम के विशेष पहल से यह कंपनी बांका पहुंची है. वाणिज्य से स्नातक छात्र-छात्राएं 9431692498 व 9955585170 पर अपना पंजीयन सुनिश्चित करा सकते हैं. दिये गये मोबाइल नंबर पर छात्र-छात्राओं को अपना नाम, मोबाइल नंबर, उतीर्ण वर्ष सहित अन्य जानकारियां टाइप कर एसएमएस व वाट्सअप्प करना होगा. अधिकृत अधिकारी व कर्मी प्रत्येक मेसेज को सुरक्षित रख पंजीयन की प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे.
टीसीएस कंपनी के तहत अब बी कॉम उतीर्ण बेरोजगार युवाओं को विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी दी जायेगी. इसके लिए विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. छात्र-छात्राएं अपना पंजीयन कराएं. यह एक बेहतर प्रयास किया जा रहा है. युवाओं को शीर्ष कंपनी में काम करने का सपना होता है. जिले में यह कंपनी पहुंची है, इसका भरपूर उपयोग उठाना चाहिए.
कुंदन कुमार, डीएम, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें