बांका : बिहार के बांका में रविवार सुबह एकअज्ञात युवक की नृशंस तरीके से हत्या कर फेंकी गयी लाश बरामद हुई है. अपराधियों ने युवक का गला रेतने के साथ-साथ ही उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उसकी क्षत-विक्षत लाश रविवार की सुबह मिलने के साथ ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. फिलहाल, उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
जानकारी के अनुसार बांका के मेहरपुर स्थित सेंट जोसफ स्कूल के पीछे नदी किनारे एक अज्ञात युवक की गला रेतकर हत्या के बाद फेंकी गयी लाश मिली. लाश को देखकर प्रथमदृष्टया आशंका जाहिर की गयी कि उसे तड़पा-तड़पाकर मारा गया होगा. पूरा शरीर चाकूओं से गोदा तथा प्राइवेट पार्ट भी काटा मिला. घटनास्थल पर युवक के तड़पने के कारण दूर-दूर तक खून के निशान मिले.
घटना की नृशंसता को देखते हुए कहा जा रहा है कि इसके पीछे कोई बड़ी रंजिश रही होगी. फिलहाल पुलिसमामले की जांच मेंजुटी है. मृतक की शिनाख्त की कोशिश जारी है. हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की घटना से भी पुलिस इंकार नहीं कर रही है.