दशवीं की छात्रा ने की आत्महत्या, पिता का सपना रह गया अधूरा
थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी छात्रा ने सोमवार को भागलपुर में आत्महत्या कर ली.
बाराहाट. थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव निवासी छात्रा ने सोमवार को भागलपुर में आत्महत्या कर ली. जिसके बाद गांव में मातम व सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना पूरे परिवार को झिकझोर कर रख दिया. एक पिता का अपने बच्चों को पढ़ाने का सपना अधूरा रह गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के विनोद पूर्वे एक किसान हैं, जिनका सपना था कि दोनों बच्चों को अच्छी शिक्षा दे. विनोद पूर्वे को एक पुत्र अंकित कुमार जो इंटर की तैयारी कर रहा है. बेटी स्वीटी कुमारी भागलपुर में रहकर मैट्रिक की तैयारी कर रही थी. घटना के बाद सभी परिजन भागलपुर के लिए रवाना हो गये हैं. ग्रामीण बताते हैं कि विनोद पूर्वे एक मध्यम वर्गीय किसान थे, जो अपने बच्चों के लग्न को देखते हुए बेहतर शिक्षा के लिए बच्चों को भागलपुर में रखकर प्राइवेट कोचिंग के माध्यम से अच्छी शिक्षा देना चाहते थे. स्वीटी के इस फैसले ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है. मृतका स्वीटी के दादा चनिकलाल पूर्वे का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भागलपुर निकल चुके थे. घर में ताला लटका पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है