Loading election data...

वाहन जांच में 11 हजार बोतल विदेशी शराब बरामद

वाहन जांच में 11 हजार बोतल विदेशी शराब बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 12:23 AM

बाराहाट. एसडीपीओ अर्चना कुमारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने रविवार को बाराहाट थाना के समीप भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग में जांच अभियान चलाया. इस दौरान बौंसी की तरफ से आ रही एक ट्रक को रोकने का इशारा दिया तो चालक गाड़ी लेकर तेजी से भागने लगे. हालांकि थानाध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को बाराहाट बाजार में रोक लिया. जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें 10824 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक पंजाब के खडढू साहेब गांव निवासी जोगा सिंह, पिता स्व. चरण सिंह को हिरासत में लिया है. एसडीपीओ अर्चना कुमारी, बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर राजरतन सिंह ने थाना पहुंचकर ट्रक चालक से लंबी पूछताछ की. ट्रक चालक जोगा सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब से शराब ट्रक में लोडकर मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था. इसके ऐवज में शराब कारोबारी प्रति ट्रक डेढ़ लाख रुपया देते हैं. साथ ही ट्रक चालक ने पुलिस को यह भी बताया कि यह छठा बार शराब की बड़ी खेफ लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे. जहां जंगल या किसी मिल में वहां के कारोबारी के कहने पर शराब को अनलोड किया जाता है. इस संबंध में एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि बाराहाट पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी है. शराब कारोबारी के सभी गुप्त जगह का पता लगाया जा रहा है. हालांकि एसडीपीओ के समक्ष गिरफ्तार ट्रक चालक जोगा सिंह ने कई अहम राज भी उगले हैं. जिस पर पुलिस सक्रियता से कार्रवाई करने में जुट गयी है. ट्रक चालक के पास एक मोबाइल एवं एक वाई-फाई मोबाइल भी बरामद किया है. जिसके सहारे पुलिस शराब कारोबारी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version