अज्ञात शव की शिनाख्त प्रेम-प्रसंग में हुई थी हत्या
हत्या के बाद मृतक मदन का मोबाइल भी गायब बांका : सदर थाना क्षेत्र के मेहरपुर प्रधानाटीकर बहियार से विगत रविवार की सुबह पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. जिसकी पहचान परिजनों ने घटना के तीसरे दिन मंगलवार को कर लिया है. सदर अस्पताल स्थित मॉर्चुआरी में रखे शव की पहचान […]
हत्या के बाद मृतक मदन का मोबाइल भी गायब
बांका : सदर थाना क्षेत्र के मेहरपुर प्रधानाटीकर बहियार से विगत रविवार की सुबह पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. जिसकी पहचान परिजनों ने घटना के तीसरे दिन मंगलवार को कर लिया है. सदर अस्पताल स्थित मॉर्चुआरी में रखे शव की पहचान के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक भागलपुर जिला अंतर्गत विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नयाटोला परबती मुहल्ला निवासी मनोज दास का पुत्र मदन कुमार दास था. जो कंपनी बाग जगलाल स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता था. मृतक के पिता मनोज दास ने बताया कि मदन शनिवार को घर से मार्केट के लिए निकला था.
देर शाम तक वो जब घर वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन कर पूछा तो उन्होंने बताया कि मैं अपने दोस्त के घर बर्थ-डे पार्टी में आये हैं, सुबह होते ही घर वापस लौट जायेंगे. इसके बाद जब फोन पर उससे दुबारा संपर्क कराने का प्रयास किया तो युवक का मोबाइल बंद मिला. दूसरे दिन भी जब युवक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करने लगा. खोजबीन करते हुए मनोज अमरपुर गोला चौक स्थित फुआ के घर पहुंचा. जहां फुआ ने उसे गत सोमवार को अखबार में प्रकाशित खबर अज्ञात युवक का शव मिलने की बात कहते हुए सदर अस्पताल बांका जाने की बात कही. इसके बाद युवक के पिता सदर अस्पताल पहुंचे और मॉर्चुअरी में रखे शव का पहचान की. पुत्र के शव को देख ही पिता दहाड़ मार कर रोने लगे और बेहोश हो गये. बाद में पिता ने मामले की सूचना अपने परिजनों व रिश्तेदारों को दिया. शव पहचान होने पर सदर थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पिता से मामले की पूछताछ की. पिता ने पुलिस को बताया कि बगल के पिंटू दास की पत्नी ने विगत चार-पांच माह से मेरे पुत्र को प्रेम पत्र दे देकर परेशान कर रखा था. इस बात की सूचना महिला के पति पिंटू दास को चली तो उसने मदन को जान मारने की धमकी दी थी.
जांच कर होगी कार्रवाई
मृतक के पिता का बयान दर्ज कर लिया गया है. पिता मनोज दास के बयान के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. हालांकि मामले के सभी पहलुओं की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
राकेश रंजन सिंह, सदर थानाध्यक्ष