धान खरीद के लिए 69 पैक्स सहित चार व्यापार मंडल अधिकृत

सभी पैक्स व व्यापार मंडल के खाते 16-16 लाख की सूची जल्द कुल मिलाकर 146 धान अधिप्राप्ति केंद्र को धान अधिप्राप्ति की मिली स्वीकृति बांका : धान अधिप्राप्ति के लिए 69 पैक्स सहित चार व्यापार मंडल बुधवार को अधिकृत हो गया. डीएम कुंदन कुमार ने सूची पर अपनी मुहर लगाते हुए अधिप्राप्ति में तेजी लाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 5:19 AM

सभी पैक्स व व्यापार मंडल के खाते 16-16 लाख की सूची जल्द

कुल मिलाकर 146 धान अधिप्राप्ति केंद्र को धान अधिप्राप्ति की मिली स्वीकृति
बांका : धान अधिप्राप्ति के लिए 69 पैक्स सहित चार व्यापार मंडल बुधवार को अधिकृत हो गया. डीएम कुंदन कुमार ने सूची पर अपनी मुहर लगाते हुए अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया है. विभागीय जानकारी के मुताबिक एक-दो दिन के अंदर सभी चयनित व्यापार मंडल व पैक्स के खाते में सीसी कर दी जायेगी. प्रथम चरण में 16-16 लाख की सीसी की जायेगी. अधिप्राप्ति के अनुरूप सीसी की राशि में समय-समय पर वृद्धि की जायेगी. इससे पहले डीएम ने 77 पैक्स सहित व्यापार मंडल को अधिप्राप्ति के लिए हरी झंडी दी थी. अब जिले में अधिप्राप्ति के लिए कुल 146 क्रय केंद्र खुल गए हैं.
ये सभी पैक्स व व्यापार मंडल ऐसे हैं जहां अंकेक्षण का कार्य पूर्ण हो गया था. जिले भर में 189 पैक्स व 11 व्यापार मंडल मौजूद हैं. परंतु अंकेक्षण के क्रम में कई पैक्स व व्यापार मंडल तय मानक के अनुसार अपनी उपलब्धता सुनिश्चित कराने में विफल साबित हुआ, नतीजतन संबंधित क्रय केंद्र को अधिप्राप्ति से दूर रख दिया गया है. डीएम ने सभी पैक्स व व्यापार मंडल को समय पर धान अधिप्राप्ति के साथ सीएमआर जमा करने की बात कही है. साथ ही संबंधित अधिकारी से लेकर सभी बीसीओ को नियमित निरीक्षण का भी निर्देश दिया गया है.
धान खरीद की स्थिति सुधरने की उम्मीद
पर्याप्त संख्या में क्रय केंद्र नहीं खुलने से धान अधिप्राप्ति का अपेक्षित परिणाम अबतक सामने नहीं आया है. अबतक जिले भर में मात्र 1789.847 एमटी धान की खरीद हुयी है. जबकि जिला का लक्ष्य 72 हजार एमटी निर्धारित है. यह धान 77 क्रय केंद्र के माध्यम से खरीदी गयी है.
मिलर से टैगिंग की प्रक्रिया भी शुरू
धान अधिप्राप्ति में सुस्ती की एक वजह से राइस मिलर से पैक्स का टैग न होना भी सामने आ रहा है. विभागीय अधिकारी के मुताबिक जल्द ही स्वीकृत पैक्स व व्यापार मंडल को राइस मिल से संबद्ध कर दिया जायेगा. करीब 54 राइस मिलर को इसके लिए चिह्नित किया गया है. जल्द ही एसएफसी के माध्यम से टैगिंग का कार्य पूर्ण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version