23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू, अब आपके सहयोग से सुधरेगी जिले की रैंकिंग

बांका : चार जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018 पूरे देश में शुरू गया है. इस बार देश भर के 4041 नगर निकायों को स्वच्छता की कसौटी पर कसा जायेगा. देश के अन्य शहरों के अलावा काेसी व पूर्व बिहार के 13 शहर भी इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल होंगे. शहरों को स्वच्छता के मामले […]

बांका : चार जनवरी से स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018 पूरे देश में शुरू गया है. इस बार देश भर के 4041 नगर निकायों को स्वच्छता की कसौटी पर कसा जायेगा. देश के अन्य शहरों के अलावा काेसी व पूर्व बिहार के 13 शहर भी इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल होंगे. शहरों को स्वच्छता के मामले में खुद को बेहतर साबित करने की चुनौती है. स्वच्छता सर्वेक्षण में तभी कोई निकाय आगे आ सकता है, जब वहां के लोग शहर की छवि बदलने को खुद आगे आयें.

4000 अंकों की प्रतियोगिता
स्वच्छ शहरों के लिए प्रतियोगिता 4000 अंकों की होगी. इसमें टीम के खुद के निरीक्षण के 1200 अंक हैं, जिसमें सफाई आदि पर अंक दिये जायेंगे.
स्वच्छता एप डाउनलोड करने पर 400 अंक है. यानी जितना ज्यादा लोग एप डाउनलोड करेंगे, उतने ही अधिक अंक मिलेंगे. पब्लिक फीडबैक पर 1000 अंक है. फिर निकायों के डॉक्यूमेंटेशन पर 1400 अंक है. इस डॉक्यूमेंटेशन में निकायों को जानकारी देनी होगी कि कितने घरों से डोर टू डोर कचड़े का उठाव हो रहा है. गलत जानकारी देने पर निगेटिव मार्किंग भी है.
स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता के तहत केंद्र सरकार की क्यूसीआइ (क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया) की टीम चार जनवरी के बाद अलग-अलग निकायों में रैंडम सर्वे करेगी. टीम शहर में सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन का जायजा लेगी. शौचालयों के निर्माण और उनकी साफ-सफाई की जानकारी लेगी. वहीं, सैकड़ों लोगों से शहर की सफाई व्यवस्था से संबंधित सवाल भी पूछेगी. अगर इन सवालों का जवाब सकारात्मक हुआ, तो शहरों को 1000 अंक मिलेंगे. अगर लोगों के जवाब नकारात्मक हुए, तो शहर की रैंकिंग भी घटेगी. आम लोग स्वच्छता एप या 1969 पर कॉल करके भी अॉनलाइन सवालों को जवाब दे सकते हैं.
एप डाउनलोड करने पर भी अंक
नगर विकास विभाग के अधीन सभी निकाय के लोगों से मोबाइल फोन में स्वच्छता एप डाउनलोड करने की अपील करता रहा है. इस एप के डाउनलोड कर लेने पर अगर कहीं गंदगी दिखे, तो एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करायें. इसके लिए भी अंक का निर्धारण किया गया है. इसके अलावा शहर के शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, सड़क के किनारे डस्टबिन, टॉयलेट आदि पर भी अंक हैं. निकायों द्वारा जागरूकता के लिए लगायी गयी होर्डिंग पर भी अंक है.
कोसी-पूर्व बिहार
की स्थिति
जिले रैंकिंग
भागलपुर 260
बांका 972
मुंगेर 310
जमुई 843
लखीसराय 952
खगड़िया 961
पूर्णिया 281
जिले रैंकिंग
कटिहार 266
किशनगंज 321
अररिया 1037
सहरसा 251
सुपौल 1037
मधेपुरा 1075
पूछे जायेंगे ये सवाल – जवाब हां में होगा, तो िमलेंगे अंक
Qक्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में भाग ले रहा है?
Qक्या आप इस वर्ष अपने घर से अलग-अलग कूड़ा (गीला व सूखा) संग्रहण कार्य से संतुष्ट हैं?
Qक्या आपका क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा साफ है?
Qक्या आपको लगता है कि पिछले वर्ष की तुलना में खुले में पेशाब/शौच करनेवालों की संख्या कम हुई है?
Qइस साल, क्या आपने सार्वजनिक क्षेत्रों में कूड़े के डिब्बे का उपयोग शुरू कर दिया है?
Qक्या सामुदायिक शौचालय या सार्वजनिक शौचालय अब अधिक साफ और सुलभ है?
एटीएम बदल कर 46611 रुपये कर दिया ट्रांसफर
छपरा के प्लंबर हरि
विष्णु ने थाना में दिया आवेदन
नल योजना के तहत हरि बांका में कर रहा है प्लंबिंग
बांका. जिले में साइबर क्राइम का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे आये दिन खाताधारी साइबर क्राइम का शिकार हो जा रहे हैं. इसी सिलसिले में विगत 15 दिसंबर को छपरा जिला के दिगबाड़ा थाना अंतर्गत बसती जलाल गांव निवासी हरि विष्णु साइबर क्राइम के शिकार हुये है. इसको लेकर पीड़ित ने गुरुवार को सदर थाना में एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दिये गये आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि बांका में चल रहे हर घर जल का नल योजना में एवीएन कंपनी में प्लंबर का कार्य कर रहा है. विगत 15 दिसंबर को शहर के महेंद्र होटल के सामने एसबीआइ एटीएम से एकाउंट स्टेटमेंट लेने गया, इसी दौरान दूसरे व्यक्ति ने मेरा एटीएम जानकारी देने के बहाने बदल लिया. और मेरे खाता से 46 हजार 6 सौ 11 रुपये 31232871702 के खाता में ट्रांसफर कर लिया. इसकी जानकारी मुझे तब मिली जब मैं गुरुवार को पासबुक अपडेट कराया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश रंजन सिंह ने बताया कि मामला का आवेदन पीड़ित ने दिया है. साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें