आपस में जुड़ी बच्चियों के जन्म से कौतूहल
बेलवा : बेलवा पीएचसी में शुक्रवार को सुबह आपस में जुड़ी दो जुड़वा बच्चियों का जन्म हुआ. जन्म की सूचना इस ठंड में आग की तरह फैल गयी. देखते देखते लोगों की भीड़ पीएचसी बेलवा परिसर में लग गयी. पीएचसी प्रशासन ने बताया कि किशनगंज प्रखंड के मोतिहारा तालुका पंचायत अंतर्गत चकचकी बनबारी गांव निवासी […]
बेलवा : बेलवा पीएचसी में शुक्रवार को सुबह आपस में जुड़ी दो जुड़वा बच्चियों का जन्म हुआ. जन्म की सूचना इस ठंड में आग की तरह फैल गयी. देखते देखते लोगों की भीड़ पीएचसी बेलवा परिसर में लग गयी.
पीएचसी प्रशासन ने बताया कि किशनगंज प्रखंड के मोतिहारा तालुका पंचायत अंतर्गत चकचकी बनबारी गांव निवासी सितारा खातून ने एक शरीर, दो सिर वाले बच्ची को जन्म दिया है.पीएचसी में प्रसव के समय मौजूद ममता सुमित्रा देवी, एएनएम अर्पणा देवी व हेल्प लाइन स्टाफ रेखा देवी ने कहा कि प्रसव के बाद नवजात को देख हमलोग कुछ पल के लिये हैरान रह गये. बेलवा पीएचसी में इस प्रकार जन्म लेने की पहली घटना है.पीएचसी बेलवा प्रशासन द्वारा बताया गया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है.बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिये इन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
फिलहाल नवजात बच्चा डॉक्टर की देख रेख में एमजीएम मेडिकल कॉलेज में है. इधर एक सिर, चार पैर व चार हाथ वाला बच्चा जन्म लेने की सूचना मिलने के बाद इस बच्ची की एक झलक देखने को लेकर भीड़ लग गयी. कुछ देर के लिये तो अफरा तफरी का माहौल भी बन गया है.इसके बाद दिन भर लोगो के बीच चर्चा का विषय बना रहा. जन्म के बाद लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं.