17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरपुर में गुड़ निर्माण कलस्टर की होगी स्थापना

मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विकास योजना के तहत गुड़ निर्माण व कटोरिया मनियां गांव में चांदी मछली निर्माण कलस्टर योजना का हुआ चयन 28 फरवरी तक डीपीआर तैयार करने की तिथि निर्धारित बांका : वर्षों से मृतप्राय की ओर अग्रसर अमरपुर गुड़ उद्योग को जल्द ही संजीवनी मिल जायेगी. मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग […]

मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग विकास योजना के तहत गुड़ निर्माण व कटोरिया मनियां गांव में चांदी मछली निर्माण कलस्टर योजना का हुआ चयन

28 फरवरी तक डीपीआर तैयार करने की तिथि निर्धारित
बांका : वर्षों से मृतप्राय की ओर अग्रसर अमरपुर गुड़ उद्योग को जल्द ही संजीवनी मिल जायेगी. मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग कलस्टर विकास योजना के तहत अमरपुर गुड़ निर्माण कलस्टर को हरी झंडी मिल गयी है. जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर गुड़ उद्योग विकास के लिए कलस्टर स्थापित कर योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक कलस्टर निर्माण के लिए तिथिवार प्रक्रिया निर्धारित कर दी गयी है.
28 फरवरी तक हर हाल में डीपीआर तैयार कर राज्य मुख्यालय को समर्पित कर दिया जायेगा. अमरपुर प्रखंड में गुड़ का उत्पादन सर्वाधिक मात्रा में की जाती थी. परंतु आर्थिक कमी व समुचित बाजार नहीं मिलने की वजह से यह व्यवसाय मंदा पड़ गया. अलबत्ता, अब गिनती के गुड़ मिल शेष रह गये हैं. इसके साथ ही उत्पादन क्षमता भी काफी कमजोर होती चली गयी. लेकिन इस उद्योग को पुनर्जीवित करने की योजना तैयार कर ली है.
गुड़ उद्योग के साथ गन्ने की खेती भी होगी विकसित
कलस्टर स्थापित कर उद्योग को मजबूती दी जायेगी. ताकि किसान गन्ना की खेती में अधिक रुचि ले सके. योजना का उद्देश्य है कि गन्ने की खेती विकसित कर उद्योग को लाभकारी बनाया जाय. ताकि बड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया हो सके. कलस्टर स्थापना के बाद सरकार किसान व उद्योग से जुड़े लोगों को अनुदानित दर पर लाभ मुहैया करायेगी. इससे पहले जिला स्तरीय समिति का भी गठन किया जायेगा.
मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के कलस्टर विकास योजना के तहत अमरपुर गुड़ निर्माण व कटोरिया मनियां में चांदी मछली निर्माण कलस्टर का प्रस्ताव भेजा गया है. विभागीय दिशा-निर्देश के मुताबिक समय-सीमा तक सभी प्रक्रियाएं पूरी की जायेगी.
रतन कुमार, प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, बांका
गुड़ निर्माण कलस्टर के कार्यान्वयन की समय-सीमा
डीएसआर – 15 जनवरी तक
जिलास्तरीय समिति से अनुमोदन – 31 जनवरी तक
एसपीवी का निबंधन- 31 जनवरी तक
डीपीआर- 28 फरवरी तक
मनियां गांव में चांदी मछली निर्माण कलस्टर होगा स्थापित
कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के मनियां गांव को चांदनी मछली निर्माण कलस्टर रुप में पहचान दी जायेगी. कलस्टर स्थापित करने के लिए सर्वे का कार्य अंतिम चरण में है. ज्ञात हो कि मनियां गांव में लंबे समय से स्थानीय कारीगर चांदी की मछली का निर्माण करते हैं. परंतु वाजिब मेहनताना की कमी के कारण उद्योग विकास लंबित है. इसलिए कलस्टर बनाकर इस व्यवसाय को मजबूती दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें