22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका उन्नयन को अब मिली राष्ट्रीय पहचान, 17 बच्चों को मिला रोजगार

बांका : बांका के डीएम कुंदन कुमार के अथक प्रयास से जहां बांका उन्नयन की पहचान राष्ट्रीय फलक पर हुई. वहीं उनके इसी प्रयास से जिले के 17 छात्र छात्राओं का चयन मल्टीनेशनल कंपनी टीसीएस के द्वारा कर लिया गया है. टीसीएस के ये चयनित छात्र जिले के रूरल सेक्टर व नक्सली क्षेत्र के छात्र […]

बांका : बांका के डीएम कुंदन कुमार के अथक प्रयास से जहां बांका उन्नयन की पहचान राष्ट्रीय फलक पर हुई. वहीं उनके इसी प्रयास से जिले के 17 छात्र छात्राओं का चयन मल्टीनेशनल कंपनी टीसीएस के द्वारा कर लिया गया है. टीसीएस के ये चयनित छात्र जिले के रूरल सेक्टर व नक्सली क्षेत्र के छात्र हैं. जिन्हें टीसीएस ऐसे कंपनी में नौकरी मिल चुकी है. इस संबंध में स्वयं डीएम ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया है कि बांका एक महत्वाकांक्षी जिला है. पीएम मिशन 2022 के अंतर्गत संकल्प से सिद्धि को लेकर गत 4-5 जनवरी को नयी दिल्ली के अंबेदकर भवन में देश भर के 115 जिलो के जिलाधिकारी की एक बैठक आयोजित हुई थी,

जिसमें मौजूद जिलाधिकारी के साथ पीएम व नीती आयोग के सदस्यों से एक संवाद हुई थी. जिसमें पीएम ने बांका उन्नयन जैसे बेहतर कार्य के लिए बांका जिलाधिकारी का साधुवाद करते हुए बेहतर कार्य करने वाले जिला में एक दिन रुकने की बात भी कही थी. साथ ही पीएम ने महत्वाकांक्षी जिलो को अपग्रेड करने के लिए कई तरह की योजनाओं के लिए मानव संसाधन विभाग से सीधे संवाद स्थापित करने का भी निर्देश दिया था. जिसके अंतर्गत बांका जिला में भी कई एक कार्यक्रम को धरातल पर उतारे जाने की योजना है. डीएम ने आगे बताया कि बांका उन्नयन की दूसरी कड़ी में टीसीएस के द्वारा आगामी 18 जनवरी से जिले 50 बच्चों का एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा. जिसमें टीसीएस पुन: चयनित बच्चों को युटिलिटी सर्विसेस एवं स्मार्ट मीटर जैसे उच्च तकनीकी कार्य के लिए चयनित करेगा. जो कि जिला के लिए गर्व की बात है.

टीसीएस के द्वारा चयनित छात्र : टीसीएस के नॉर्थ व नॉर्थ इस्ट जोन के क्षेत्रीय प्रभारी पुतुमई ए नजरीन गत दिनों बांका के दौरा पर आये थे, जहां जिले के बच्चों की प्रतिभा से प्रभावित होकर 25 दिनों का इम्प्लीटी ब्रीज प्रोग्राम संचालित किया गया. जिसमें टीसीएस के पैनसी लेपचा, सुनील बरेली एवं अजय जैकव के द्वारा जिले के 60 छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद टीसीएस के द्वारा पांच राउंड की कठिनतम परीक्षा ली गयी. जिसमें आश्चर्यजनक रूप से 17 बच्चों ने टीसीएस की परीक्षा पास कर एक बड़े कंपनी में अपनी नौकरी पक्की कर ली.
टीसीएस में नौकरी पाने वालो में प्रेम रंजन पाठक, मुकेश यादव, कुमार गौतम, सागर कुमार सिन्हा, रीतेश कुमार, सौरभ कुमार ऋषभ राज, सौरभ कुमार सिंह, विवेक कुमार, कमलेश कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार हेंम्ब्रम, शशिकांत मरांडी, मिथलेश पांडेय, श्रीमन सिक्रीवाल, सोमा कुमारी, , सोनाली प्रिया आदि का नाम शामिल है. ये सभी बच्चें डीआरसीसी से संबद्ध है. जिनका रजिस्ट्रेशन डीआरसीसी में पूर्व से ही मौजूद था. वहीं प्रशिक्षण प्राप्त सभी छात्रों को टीसीएस के द्वारा प्रमाण पत्र भी जारी किया गया. टीसीएस के ये चयनित छात्र में अधिकतर छात्र बेहद ही सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें