आ रही थी प्रखंड कार्यालय, ठंड से हुई मौत
रजौन : ठिठुरन भरी ठंड ने बुधवार को एक महिला की जान ले ली. मृतका वेचनी देवी रजौन थाना क्षेत्र के धौनी बामदेव पंचायत अंतर्गत महादा ग्राम निवासी स्व. कुलदीप साह की पत्नी थी. जानकारी के अनुसार मृतका आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र आदि कागजात के साथ अकेले अपने घर […]
रजौन : ठिठुरन भरी ठंड ने बुधवार को एक महिला की जान ले ली. मृतका वेचनी देवी रजौन थाना क्षेत्र के धौनी बामदेव पंचायत अंतर्गत महादा ग्राम निवासी स्व. कुलदीप साह की पत्नी थी. जानकारी के अनुसार मृतका आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र आदि कागजात के साथ अकेले अपने घर से पैदल प्रखंड मुख्यालय आ रही थी. धौनी उवि मैदान के समीप पहुंचते ही अचानक लड़खड़ा कर गिर गयी. स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
महिला की मौत होने की जानकारी लोगों ने रजौन पुलिस को दी. मृतका के ससुर सरगुन साह ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की. सरगुन ने बताया कि उसके पुत्र कुलदीप साह की मौत करीब पांच वर्ष पूर्व हुई है. उनकी पतोहू को विधवा पेंशन मिलता था, लेकिन सरकार के आधार से लिंक करने के निर्णय के बाद पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा था. बुधवार को आधार से लिंक करवाने प्रखंड मुख्यालय जा रही थी. इसी क्रम में ठंड ने जान ले ली. उसने आगे बताया कि वह घर से निकलते समय ही कांप रही थी. मृतिका के ससुर ने बताया कि मृतका को चार पुत्र के अलावे एक पुत्री है.