बेलहर में ठंड से पूर्व पंसस की हुई मौत

बेलहर : प्रखंड क्षेत्र में शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड के कहर ने गुरुवार को फिर एक व्यक्ति की जान ले ली. जहां आठ जनवरी को गुवाचक निवासी एक युवक की मौत ठंड के कारण हो गयी थी. वहीं गुरुवार को भी राजपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य खड़ैदा गांव निवासी नकुल यादव (58) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 6:35 AM

बेलहर : प्रखंड क्षेत्र में शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड के कहर ने गुरुवार को फिर एक व्यक्ति की जान ले ली. जहां आठ जनवरी को गुवाचक निवासी एक युवक की मौत ठंड के कारण हो गयी थी. वहीं गुरुवार को भी राजपुर पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य खड़ैदा गांव निवासी नकुल यादव (58) की मौत सुबह शौच जाने के क्रम में ठंड लगने के कारण बहियार में ही हो गयी. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. पूरे गांव में मातमी माहौल पसरा हुआ है. मौत की सूचना के बाद मौके पर बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने पहुंच मृतक के परिजनों को सांत्वना दी तथा पूर्व पंसस को श्रद्धांजलि दी. परहेज से रहने की सलाह दी.

धवाना में ठंड से वृद्ध की मौत: कटोरिया. चांदन प्रखंड के दक्षिणी कसवा वसीला पंचायत अंतर्गत धवाना गांव में गुरूवार की अहले सुबह ठंड से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान तेजो यादव के रूप में हुई है. ठंड से मौत की पुष्टि करते हुए मुखिया उषा किरण ने घटना की जानकारी चांदन अंचलाधिकारी को भी दी. पूर्व जिला पार्षद मीठन यादव एवं मुखिया उषा किरण ने धवाना गांव पहुंच कर पीड़ित परिजन को अंतिम संस्कार के लिये कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये भी प्रदान किया.

Next Article

Exit mobile version