18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास निर्माण में बांका पहले पायदान पर

आवास निर्माण में बांका पहले पायदान पर 14490 आवास लाभुक को निर्गत हो चुकी है द्वितीय किस्त बांका : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण में बांका सूबे में पहले पायदान पर पहुंच गया है. वर्ष 2016-17 में दिये गये लक्ष्य के विपरीत जिले में 356 आवास पूर्ण हो चुके हैं. जबकि बड़ी संख्या […]

आवास निर्माण में बांका पहले पायदान पर

14490 आवास लाभुक को निर्गत हो चुकी है द्वितीय किस्त
बांका : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण में बांका सूबे में पहले पायदान पर पहुंच गया है. वर्ष 2016-17 में दिये गये लक्ष्य के विपरीत जिले में 356 आवास पूर्ण हो चुके हैं. जबकि बड़ी संख्या में आवास निर्माण अंतिम चरण में है. सूबे में दूसरे स्थान पर बेगूसराय है. वहीं जिले में बौंसी प्रखंड पहले नंबर पर है. राज्य से जारी उपलब्धि सूची में बांका को प्रथम स्थान दिया गया है. जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2016-17 में 17116 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है. हालांकि 2017-18 का भी अतिरिक्त लक्ष्य पूर्व से ही विद्यमान है.
जिसकी उपलब्धि के लिए विभागीय पहल तेज कर दी गयी है. वहीं बात वित्तीय वर्ष 2016-17 की करें तो आवास निर्माण के लिए जिला से पंचायत स्तर तक कार्रवाई तेज कर दी गयी है. अबतक 14990 लाभुक के बीच प्रथम किस्त की राशि भेज दी गयी है. जबकि 4647 लाभुक को द्वितीय किस्त का भुगतान कर दिया गया है. लिहाजा, इन सभी लाभुक को अविलंब आवास निर्माण का कड़ा निर्देश दिया गया है.
सूबे में बेगूसराय दूसरे नंबर पर, आवास बनाने में जिले में बौंसी प्रथम स्थान पर
2016-17 में प्रखंडवार पूर्ण आवास की संख्या
अमरपुर – 51
बांका- 01
बाराहाट- 05
बौंसी- 91
बेलहर- 76
चांदन- 46
धोरैया – 28
फुल्लीडुमर- 30
कटोरिया- 13
रजौन- 06
शंभूगंज- 09
वित्तीय वर्ष 2016-17 के निर्धारित लक्ष्य के विपरीत बांका में 356 आवास पूर्ण किये गये हैं. इस उपलब्धि से बांका सूबे में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है. लेकिन सभी अधिकारी व कर्मी को संयुक्त पहल के साथ निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए पूरे मनोयोग से जुड़ना होगा. लाभुक अगर तय समय पर आवास का निर्माण कराते हैं तो प्रोत्साहन के रूप में दो हजार की राशि दी जायेगी.
अभिलाषा कुमार शर्मा, डीडीसी, बांका
2017-18
के लिए पंजीयन जारी
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 2017-18 में 14383 आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जानकारी के मुताबिक लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि के लिए सघन प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गयी है. फिलहाल लाभुक के पंजीयन का कार्य जोर-शोर से चल रहा है. पंजीयन के उपरांत किस्त भुगतान कर निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें