बांकाः क्षेत्रीय शोध एवं प्रसार सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित की गयी. इस बैठक में भागलपुर एवं बांका जिले के किसानों ने भाग लिया एवं उनके द्वारा अपने क्षेत्र की खरीफ मौसम से संबंधित एवं कृषि संबंधी समस्या फसलों में कीट, बीज, खाद एवं अन्य समस्याओं को वैज्ञानिकों के समक्ष रखा गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बांका के खेतों में अब शुद्ध कतरनी का चावल महकेगा. आगे उन्होंने कहा कि किसान अपने-अपने नाम से वेराइटी का उत्पादन करें.
सरकार ने यह सुविधा दी है कि आप अच्छे वेराइटी का पैदावार करें तो सरकार उक्त किसान के नाम से उस वेराइटी का बीज बाजार में उतारा जायेगा. किसान बीस लोगों की टीम बनाये. आपके गांव जाकर प्रशिक्षण दूंगा. आगे सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रुप में एजेंसी लेंगे तो बीज के खरीदारी कर दस प्रतिशत की छूट मिलेगी.
साथ ही कहा कि युवा वर्ग को खेती के साथ-साथ मछलीपालन, कुक्कुट पालन, पशुपालन, फूल, फल इत्यादि की खेती कर इसे व्यवसाय के रूप में अपना कर आमदनी का स्नेत बढ़ा सकते हैं. कुलपति ने किसानों की समस्याओं को सुना और जवाब भी दिये. कुलपति महोदय द्वारा केंद्र का निरीक्षण भी किया गया, जिसके दौरान उनके द्वारा कपूर के पौधे का रोपण किया गया.
इस अवसर पर डॉ रविगोपाल, निदेशक शोध, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, डॉ आर के सोहाने, निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर, डॉ आरएन शर्मा, अधिष्ठाता कृषि, सह अधिष्ठाता-सह-प्राचार्य, डॉ सुनीता कुशवाहा, कार्यक्रम समन्वयक, कृषि विज्ञान केंद्र, बांका, विश्वविद्यालय से आये हुए वैज्ञानिक एवं बांका जिला के जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना निदेशक, आत्मा, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी द्वारा भी किसानों की समस्याएं सुन कर अपने-अपने सुझाव दिये.
कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुनीता कुशवाहा ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र बांका के किसानों के लिए हमेशा तत्पर हैं. किसान अपनी समस्याओं का निदान केंद्र पर आकर या दूरभाष पर भी संपर्क कर सकते हैं. इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ शिखा चौधरी, डॉ शगुफ्ता परवीन, डॉ सीमा सिन्हा, डॉ पवन कुमार, श्री रघुवर साहू, श्री संजय कुमार मंडल एवं कर्मचारी उपस्थित थे. कुलपति ने बताया कि अगले सात तारीख तक हल्की – हल्की बारिश और आंधी होगी जिससे मौसम में ठंडा पन बना रहेगा.