कर्मी नहीं करेंगे मोबाइल का उपयोग

बांकाः आगामी 16 मई को होनेवाली लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिलाधिकारी साकेत कुमार की अध्यक्षता में, शनिवार शाम एक समीक्षा बैठक सभी एआरओ के साथ अपने कार्यालय वेशम में की गयी. मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी एआरओ को भारत निर्वाचन आयोग के नियम से रूबरू कराते हुए, मतगणना को सही तरीके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 3:27 AM

बांकाः आगामी 16 मई को होनेवाली लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिलाधिकारी साकेत कुमार की अध्यक्षता में, शनिवार शाम एक समीक्षा बैठक सभी एआरओ के साथ अपने कार्यालय वेशम में की गयी. मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी एआरओ को भारत निर्वाचन आयोग के नियम से रूबरू कराते हुए, मतगणना को सही तरीके से पूर्ण कराने का निर्देश दिया. वहीं जिलाधिकारी श्री कुमार ने कई निर्देश और आदेश उपस्थित अधिकारी को दिया.

बनेंगे 01 से 14 तक टेबुल

जिलाधिकारी साकेत कुमार ने उपस्थित एआरओ को कहा कि मतगणना अपने नियत समय से शुरू होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि एक से 14 टेबुल की संख्या होगी. और यह टेबुल विधान सभा क्रमवार होगी. वहीं उन्होंने उपस्थित सभी एआरओ अपने कार्य को सही तरीके से संपादित करने का भी निर्देश दिया.

अलग से बनेगा मीडिया सेंटर

डीएम ने उपस्थित अधिकारी को कहा कि मतगणना केंद्र पर अलग से मीडिया सेंटर बनाया जाना है. जहां संचार के सारे यंत्र मौजूद रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर में टीवी, बेसिक टेलीफोन व अन्य चीजों की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारी को कहा मतगणना केंद्र पर सभी आवश्यक चीजों की व्यवस्था समय पर कर ली जायेगी.

पहले होगी बैलेट पेपर की गिनती

डीएम साकेत कुमार ने मतगणना को लेकर किये गये बैठक में उपस्थित अधिकारी को कहा कि सबसे पहले मतगणना में बैलेट पेपर की गिनती की जायेगी. उसके बाद आठ बजे से इवीएम में वोटों की गिनती की जायेगी. उन्होंने कहा कि मतगणना में किसी भी तरह की कोताही बरदाश्व नहीं की जायेगी. इसलिए सभी पदाधिकारी व कर्मी अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें.

मतगणना केंद्र में मोबाइल सिर्फ प्रेक्षक के पास

16 मई को होनेवाले मतगणना में मतगणना कक्ष में किसी के भी मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी. इस बात की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी साकेत कुमार ने कहा चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है, कि मतगणना कक्ष में मोबाइल सिर्फ प्रक्षेक ही ले जा सकते है. साथ ही श्री कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी. मतगणना केंद्र पर पर्याप्त मात्र में पुलिस बल की तैनाती की गयी है, और 16 मई को और भी पुख्ता इंतजाम किया जायेगा.

ठक में उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार, एसडीएम शिव कुमार पंडित, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार, डीपीआरओ आरके पोद्दार, कार्मिक कोषांग के मोहम्मद अहसन, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, अवर निर्वाची पदाधिकारी मो गजाली, ओएसडी डीपी शाही व जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version