ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
बांकाः थाना क्षेत्र के बाराहाट बांका रेलखंड पर शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी सुबह बांका से लौट रही थी. तभी मुढ़हारा तेलिया हॉल्ट के बीच में बैद्यनाथपुर गांव के पीछे स्थित रेलवे लाइन पर गांव के 60 वर्षीय पैरू साह […]
बांकाः थाना क्षेत्र के बाराहाट बांका रेलखंड पर शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी सुबह बांका से लौट रही थी. तभी मुढ़हारा तेलिया हॉल्ट के बीच में बैद्यनाथपुर गांव के पीछे स्थित रेलवे लाइन पर गांव के 60 वर्षीय पैरू साह ट्रेन की चपेट में आ गये.
उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रेन पार करने के बाद बगल खेत में आसपास के गांव के बच्चे गाय चराने गये थे. तभी वृद्ध के शरीर के ऊपरी हिस्से को कटा हुआ देख कर गांव में इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे व लाश की पहचान कर घर ले गये व अंतिम संस्कार की गयी.